Jammu Kashmir Mehbooba Mufti: जम्मू कश्मीर की पूर्व सीएम और पीडीपी चीफ महबूबा मुफ्ती ने केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा,’बीजेपी ने देश भर में गोडसे पैदा कर दिए हैं जबकि हम बीते 70 सालों में एक गांधी भी पैदा नहीं कर पाए हैं. आज देश में किसी की भी लिंचिंग कर दी जा रही है, पूरे देश में नफरत का माहौल है.’
पीडीपी चीफ महबूबा मुफ्ती ने I.N.D.I.A गठबंधन के अपने सहयोगी राहुल गांधी को बीजेपी के रावण वाली तस्वीर दिखाए जाने का विरोध किया. उन्होंने कहा,’ अभी किसी विपक्षी दल ने ऐसा किया होता तो बीजेपी उनको पकड़ कर जेल में डाल देती लेकिन वो खुद राहुल गांधी का विरोध कर रहे हैं.
#WATCH जम्मू: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के लिए भाजपा के “नए युग के रावण” ट्वीट पर PDP प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने कहा, “यह उनकी बौखलाहट दिखाता है, वे(भाजपा) INDIA गठबंधन की वजह से बौखलाहट में हैं… अगर इस पोस्टर में भाजपा के किसी नेता की फोटो होती तो उसे(ट्वीट करने वाले) जेल में… pic.twitter.com/QIb8FQyIi4
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 6, 2023
‘राहुल का रावण बताना बीजेपी की हताशा है’
जम्मू कश्मीर की पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती ने कहा राहुल गांधी को रावण बताना बीजेपी की हताशा को दिखाता है, क्या यही सनातन धर्म सिखाता है, सनातन धर्म तो लोगों से प्रेम करना सिखाता है लेकिन बीजेपी इस धर्म को बदनाम करने में कोई भी कोर-कसर नहीं छोड़ रही है.
महबूबा मुफ्ती ने कहा, यह (सरकार) हर मोर्चे पर नाकाम रही है. गरीब लोग जहर खाने की स्थिति में पहुंच गए हैं. इस हालत में, ईडी बीजेपी का दाहिना हाथ बन गई है. यह (सरकार) विपक्ष का सामना करने में विफल रही है. सरकार ‘इंडिया’ गठबंधन से डरती है और ईडी का इस्तेमाल कर रही है.