Jammu Kashmir Firing Pakistan: पाकिस्तान ने जम्मू कश्मीर से सटी अंतरराष्ट्रीय सीमा पर एक बार फिर से नापाक हरकत की. गुरुवार (26 अक्टूबर 2023) को देर शाम पाकिस्तानी रेंजर्स ने बीएसएफ को निशाने बनाते हुए हैवी फायरिंग शुरू कर दी. सेना ने भी इसका मुहतोड़ जवाब दिया. इस फायरिंग की वजह से सीमा से सटे गांव वालों को पास बने बंकरों में शरण लेनी पड़ी है.
ये फायरिंग गुरुवार रात से जारी है और सीमा पर गोली चलने की आवाज अभी-अभी सुनी जा रही है. अरनिया सेक्टर पर गांव वालों ने बताया, ये फायरिंग देर रात से जारी है, हमारे गांव से बार्डर डेढ़ किलोमीटर है, ऐसा 2-3 साल बाद हो रहा है, पूरे गांव ने बंकर में शरण ले रखी है. किसी को भी नहीं पता है कि आखिर क्या होने वाला है.
#WATCH | Jammu and Kashmir: “…There was heavy firing. Everyone seems to be scared. The individuals are hiding in bunkers..,” says an area from Arnia. https://t.co/83CUPotu5R pic.twitter.com/P3ijbdscPq
— ANI (@ANI) October 27, 2023
अरनिया सेक्टर में क्या बोले गांव वाले?
अरनिया सेक्टर में रहने वाली एक महिला ने बताया, ‘गोलीबारी कल रात 8 बजे शुरू हुई. हर जगह भारी गोलीबारी हुई. ऐसा लगभग 4-5 सालों के बाद हुआ जब उनकी तरफ से फायरिंग की जा रही है. हर कोई अपने घरों के अंदर है.’ उन्होंने कहा, हमारे गांव में तो शादी हो रही थी, सभी लोग वहीं गये हुए थे, जब फायरिंग शुरू हो गई तो हमने लोगों से कह दिया कि वह जहां हैं वहीं रहे, अभी सब लोग अपने घरों में छिपे हुए हैं.
एसएफ बोली- दे रहे हैं करारा जवाब
इस फायरिंग के बीच बीएसएफ ने कहा, उनकी तरफ से की गई फायरिंग का हम मुंह तोड़ जवाब दे रहे हैं. पाकिस्तान की तरफ से अचानक ये फायरिंग क्यों की जा रही है इसके बारे में जानकारी नहीं मिल सकी है. क्या इस फायरिंग में कोई गांव वाले हताहत हुए हैं तो उन्होंने कहा, अभी हमें इसके बारे में जानकारी नहीं दे सकेंगे.
ये भी पढ़ें: India Or Bharat Problem: ‘कुछ हताश लोगों के मन में…’, NCERT की किताबों में ‘इंडिया’ की जगह ‘भारत’ करने के मुद्दे पर विरोधियों पर बरसे शिक्षा मंत्री
Rajneesh Singh is a journalist at Asian News, specializing in entertainment, culture, international affairs, and financial technology. With a keen eye for the latest trends and developments, he delivers fresh, insightful perspectives to his audience. Rajneesh’s passion for storytelling and thorough reporting has established him as a trusted voice in the industry.