Jammu Kashmir Encounter: जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में एक बार फिर आंतकी गतिविधि देखी गई. कुपवाड़ा के तंगधार इलाके में बुधवार (28 अगस्त 2024) को सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई. नियंत्रण रेखा के पास तंगधार क्षेत्र में खुशाल चौकी पर गोलीबारी शुरू हुई, हालांकि अभी तक किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है. बताया जा रहा है कि आतंकी घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे.
कुपवाड़ा में LOC के पास एक और जगह माछिल सेक्टर के त्रेहगाम इलाके में कुमकारी पोस्ट पर गोलीबारी की सूचना मिली. वहां भी अभी तक किसी के हताहत होने की कोई रिपोर्ट नहीं है.
पिछले महीने इसी जगह पर हुई थी मुठभेड़
इससे पहले जुलाई में कुपवाड़ा जिले के त्रेहगाम सेक्टर में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई थी, जिसमें सेना के तीन जवान घायल हो गए थे, जिसके बाद मौके पर अतिरिक्त सैन्य बल तैनात किया गया था.
पुलिस और सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम को क्षेत्र में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी, जिसके बाद संयुक्त टीम बनाकर तलाशी अभियान शुरू किया गया था. जब आतंकियों ने खुद को सुरक्षाबलों से घिरा देखा तो उन्होंने उनपर फायरिंग कर दी.
चुनाव से पहले जम्मू कश्मीर में आतंकी गतिविधि
जम्मू-कश्मीर में 10 साल बाद होने जा रहे विधानसभा चुनाव को देखते हुए सीमा पार से किसी भी तरह की गितिविधियां न हो इसके लिए काफी सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है.
जम्मू-कश्मीर में 10 साल बाद होने जा रहे विधानसभा चुनाव को देखते हुए सीमा पार से किसी भी तरह की गितिविधियां न हो इसके लिए काफी सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है. यहां तीन चरणों में होने वाले चुनाव के लिए केंद्रीय अर्धसैनिक बलों की 1000 कंपनियां तैनात की जाएंगी. यानी कि एक लाख से अधिक जवान शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव संपन्न कराएंगे.
ये भी पढ़ें : ‘BJP की जिम्मेदारी तय करने का भी साहस दिखाइए’, कोलकाता केस पर राष्ट्रपति के बयान पर बोली कांग्रेस