Jammu-Kashmir Election News: चुनाव आयोग ने गुरुवार (29 अगस्त) को जम्मू-कश्मीर में आगामी विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए उम्मीदवारों द्वारा नामांकन पत्र भरने के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. नोटिफिकेशन के मुताबिक, नामांकन पत्र दाखिल करने की आखिरी तारीख 5 सितंबर है, जबकि 6 सितंबर को स्क्रूटनी की जाएगी. चुनाव आयोग के नोटिफिकेशन में बताया गया है कि उम्मीदवार अपना नामांकन 9 सितंबर तक वापस ले सकते हैं.