BJP-JDS Alliance: बीजेपी और जनता दल सेक्युलर (JDS) के बीच हुए गठबंधन को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टार ने शुक्रवार (13 अक्टूबर) को बड़ा दावा किया. शेट्टार ने कहा कि दोनों पार्टियों के राज्य के नेता इससे असंतुष्ट हैं.
कांग्रेस नेता शेट्टार ने कहा, ”बीजेपी और जेडीएस में गठबंधन को लेकर असंतोष है क्योंकि साथ में आने का निर्णय दोनों पार्टियों के हाई कमान ने लिया था. बीजेपी और जेडीएस ने इस दौरान राज्य के नेताओं (राज्य नेतृत्व) को विश्वास में नहीं लिया.” शेट्टार का दावा सही है तो आने वाले दिनों में बीजेपी और जे़डीएस को नुकसान हो सकता है.
दरअसल पिछले महीने पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा की जेडीएस और बीजेपी ने गठजोड़ कर लिया था.
कांग्रेस कर रही है लगातार दावा?
कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने गुरुवार (12 अक्टूबर) को ही दावा किया कि जेडीएस और बीजेपी के साथ आने से कई नेता खुश नहीं है. इस कारण दोनों पार्टियों से 40 नेता हमारी पार्टी में आना चाहते हैं.
#WATCH | Congress chief and former Karnataka CM Jagadish Shettar says, “Each in BJP and JD(S), there’s dissatisfaction concerning their alliance as the choice concerning it was taken solely by the highest management of the 2 events with out taking in confidence their state… pic.twitter.com/tGh3LwXPhF
— ANI (@ANI) October 13, 2023
बीजेपी ने क्या कहा था?
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने एचडी कुमारस्वामी की साथ हुई मीटिंग की फोटो शेयर करते हुए लिखा था कि मैं खुश हूं कि जेडीएस ने राष्ट्रीय जनतात्रिंक गठबंधन (NDA) में शामिल होने का फैसला लिया. हम उनका एनडीए में स्वागत करते हैं.
क्यों अहम माना जा रहा है?
बीजेपी और जेडीएस का साथ आना लोकसभा चुनाव को देखते हुए काफी अहम माना जा रहा है क्योंकि मई 2022 में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को बहुमत मिला था. वहीं लोकसभा चुनाव की बात करें तो कर्नाटक की 28 सीटों में से बीजेपी ने 25 जीती थी. इसके अलावा कांग्रेस और जेडीएस ने एक-एक सीट जीती थी.
ये भी पढ़ें- Karnataka Politics: बीजेपी-जेडीएस गठबंधन पर सीएम सिद्धारमैया का तंज, ‘एक-दूसरे को देते थे गाली और अब…’