<p>क्या मिडिल ईस्ट की सुपर पावर इजरायल…ईरान के खिलाफ जंग में अकेला पड़ गया है..क्या अमेरिका और यूरोप…इजरायल के साथ मिलकर ईरान पर अटैक करने से बच रहे हैं…और सबसे बड़ा सवाल…क्या ईऱान का गुस्सा…इजरायल गाजा पट्टी पर निकाल रहा है…ये 3 सवाल यूं ही नहीं उठ रहे..इजरायल के विदेश मंत्री ने ईरान पर हमले के लिए यूरोप से मदद मांगी..तो रिस्पॉन्स ही नहीं आया..गुस्साया इजरायल अब गाजा से लेकर लेबनान तक….बारूद का बवंडर भेज रहा है.. </p>
<p> </p>