Israel Hamas War: हमास के आतंकी हमले के बाद इजरायल की हमास के ठिकानों पर सैन्य कार्रवाई जारी है. बीते हफ्ते शनिवार (7 अक्टूबर 2023) को इस हमले में 700 से अधिक इजरायल के नागरिकों की मौत हो गई. इस हमले को लेकर न्यूयॉर्क टाइम्स ने एक चौंकाने वाली रिपोर्ट जारी की है जिसमें यह दावा किया गया है कि अमेरिका की खुफिया एजेंसी ने ऐसे संभावित हमलों के बारे में इजरायल को चेताया था.
इस रिपोर्ट के मुताबिक सीआईए ने हमास के आंतकी हमले से ठीक पहले इजरायल को हमास की तरफ से संभावित रॉकेट हमले के बारे में चेतावनी दी थी. सीआईए ने कहा था हमास इजरायल पर रॉकेट हमला कर सकता है. हालांकि सीआईए को भी जमीन के माध्यम से हमले और पैराग्लाईडर से हमले की जानकारी नहीं था. न ही इसके बारे में उन्होंने इजरायल के साथ कोई जानकारी साझा की थी.
CIA ने कहा था- रॉकेट से होंगे हमले
नाम नहीं छापने की शर्त पर सीआईए के अधिकारी ने न्यूयॉर्क टाइम्स को बताया, भले ही हमने फलस्तीन या हमास की तरफ से हमले के बारे में रिपोर्ट भेजी थी लेकिन इसको हमने राष्ट्रपति या सीनियर अधिकारियों के साथ साझा नहीं किया था. इसका कारण था कि यह रूटीन इंटेलिजेंस रिपोर्ट थी और इसमें ऐसा कोई भी बिंदु नहीं था जिससे कि हमारे कान खड़े होते. लिहाजा हमने इस मामले को आगे नहीं बढ़ाया और रूटीन प्रक्रिया का पालन किया.
एक अन्य सैन्य अधिकारी ने कहा, हमारे लिए ये रिपोर्ट आम है क्योंकि वहां आम दिनों में भी कुछ न कुछ होता रहता है लिहाजा दोनों ही एजेंसियों ने इस चेतावनी को गंभीरता से नहीं लिया.
इजरायल-हमास युद्ध में हुई 3200 लोगों की मौत
इजरायल और हमास के संघर्ष में अब तक दोनों देशों के कुल 3200 लोगों की मौत हो चुकी है. दोनों देशों के कुल 9,196 लोग घायल हो चुके हैं. इजारयल के जहां 1496 लोगों की मौत हुई है तो वहीं गाजा पट्टी में 1900 लोग मारे गए हैं. वहीं, वेस्ट बैंक में कुल 49 लोगों की मौत हुई है और 700 से अधिक लोग घायल हो गए हैं.
ये भी पढ़ें: क्या है ‘नकबा’, जो इजरायल-हमास युद्ध के बीच फिर चर्चा में आया, फलस्तीन से क्या है इसका कनेक्शन? जानिए पूरी कहानी