Sharad Pawar On Piyush Goyal: इजरायल और फलस्तीन के चरमपंथी संगठन हमास के बीच चल रही जंग को लेकर बयानबाजी जारी है. मामले को लेकर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के चीफ शरद पवार के रुख पर बीजेपी ने हमला किया तो उन्होंने शुक्रवार (20 अक्टूबर) को पलटवार किया.
पूर्व मुख्यमंत्री शरद पवार ने कहा कि इजरायल-फलस्तीन पर उनकी टिप्पणी को लेकर जिन बीजेपी नेताओं ने उनकी आलोचना की थी वो राजा के प्रति ज्यादा वफादार है. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फलस्तीन पर दिए गए बयान का स्वागत करते हुए उनकी सराहना की.