spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeIndiaIsrael-Hamas War Modi Government Issued Emergency Number Control Room Too Monitor Situation...

Israel-Hamas War Modi Government Issued Emergency Number Control Room Too Monitor Situation Palestine For Indian


Israel-Hamas War: इजरायल पर शनिवार (7 अक्टूबर) की सुबह फलस्तीन के चरमपंथी संगठन हमास के रॉकटे हमले और घुसपैठ करने के बाद से शुरू हुई जंग पांचवें दिन भी जारी है. इस लड़ाई ने इजरायल और फलस्तीन में रह रहे लोगों को चिंता में डाल दिया है. कईयों ने यहां से निकालने की गुहार लगाई है. इस बीच भारत सरकार ने भी दोनों देशों में रह रहे भारतीय लोगों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. साथ ही कहा है कि हमेशा सतर्क रहें. 

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर लिखा, ” इजरायल और फलस्तीन में मौजूदा स्थिति को देखते हुए कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है, जो कि 24 घंटे चालू रहेगा.”

बागची ने आगे कहा कि ये आपातकालीन नंबर 1800118797, +91-11 23012113, +91-11-23014104, +91-11-23017905 और +919968291988 है. इसके अलावा ईमेल: Situnationroom@mea.gov.in पर भी भारतीय लोग आपात स्थिति में मदद मांग सकते हैं. 

इजरायल में रह रहे भारतीयों के लिए ये नंबर किया जारी
बागची ने एक फोटो शेयर की. इसके मुताबिक, इजरायल के शहर तेल अवीव में स्थित भारतीय दूतावास का इमरजेंसी नंबर +972-35226748 और +972- 543278392 है. इसका ईमेल-const.telaviv@mea.gov.in है. 

इस बीच इजरायल में भारत के राजदूत संजीव सांगा ने कहा, ”हम आपके (भारतीय) लोगों के लिए लगातार काम कर रहे हैं. हम याहां पर आपकी मदद के लिए हैं. कृपया करके स्थानीय गाइडलाइन का पालन करें, शांत और सतर्क रहें. स्थिति पर हमारी नजर है.” 

फलस्तीन के लिए हुआ ये नंबर जारी
फलस्तीन में स्थित भारत के प्रतिनिधि कार्यालय  (Consultant workplace of India) ने बुधवार (11 अक्टूबर) को कहा कि सुरक्षा कारणों को देखते हुए भारतीयों लोगों के लिए आपातकालीन नंबर जारी किया है. 

रिप्रेजेंटेटिव ऑफिस ऑफ इंडिया ने बताया कि ये इमरजेंसी नंबर 24 घंटे चालू रहेगा. ये नंबर+970 -592916418 है. व्हाट्सएप पर भी उपलब्ध है. प्रतिनिधि कार्यालय ने कहा, ”’सुरक्षा कारणों को देखते हुए भारतीय हमसे डायरेक्ट संपर्क कर सकते है.”

क्या स्थिति है?
इजरायल और हमास के बीच जारी लड़ाई में 2100 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है. न्यूज एजेंसी एपी के मुताबिक, इसमें इजरायल और फलस्तीन दोनों देश के लोग हैं. इस बीच गाजा के ऊर्जा मंत्रालय ने कहा कि उसके एकमात्र बिजली संयंत्र में ईंधन खत्म हो गया. ऐसे में जल्द ही यहां बिजली आपूर्ति बंद हो जाएगी. 

ये भी पढ़ें- Israel Hamas War: पुराना दोस्त तो फलस्तीन था, फिर इजरायल के साथ क्यों हैं पीएम मोदी?



RELATED ARTICLES

Most Popular