Israel-Hamas War: इजरायल पर चरमपंथी संगठन हमास के किए गए रॉकेट हमले के बाद से जारी जंग के बीच कांग्रेस और बीजेपी ने एक दूसरे पर जमकर हमला किया. कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) के प्रस्ताव पर असम के मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता हिमंत बिस्व सरमा ने कहा कि इनका बयान पाकिस्तान और तालिबान जैसा है. वहीं इसपर कांग्रेस नेता शशि थरूर ने पलटवार करते हुए कहा कि हमें फलस्तीन को नहीं भूलना चाहिए है.
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने एनडीटीवी से बात करते हुए कहा, ”भारत को फलस्तीन के साथ खड़ा होना चाहिए है. हमें फलस्तीन के मुद्दें को नहीं भूलना चाहिए है.”वहीं हिमंत बिस्व सरमा ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, ”कांग्रेस का प्रस्ताव पाकिस्तान और तालिबान के बयान से मिलता-जुलता है”
सरमा ने आगे कहा, ”कांग्रेस ने हमास की निंदा नहीं की. इजरायल पर आतंकी हमले की निंदा नहीं की. महिलाओं और बच्चों को बंधक बनाए जाने को लेकर कुछ नहीं कहा. तुष्टिकरण की राजनीति के लिए देश के हित की बलि चढ़ाना कांग्रेस के डीएनए में है.”
कांग्रेस के प्रस्ताव में क्या है?
कांग्रेस कार्य़ समिति ने सोमवार (9 अक्टूबर) को मीटिंग कर एक प्रस्ताव पारित किया था.इसमें फलस्तीन का जिक्र कर लिखा था,”अब सीडब्लयूसी मीडिल ईस्ट में छिड़े युद्ध और हजार से अधिक लोगों के मारे जाने पर पीड़ा व्यक्त करती है. सीडब्लयूसी फिलिस्तीनी लोगों के जमीन, स्वशासन और आत्म-सम्मान एवं गरिमा के साथ जीवन के अधिकारों के लिए अपने दीर्घकालीन समर्थन को दोहराती है.”
Congress’s decision has placing similarities with statements of Pakistan & Taliban
All 3
❌Don’t condemn Hamas
❌Don’t deplore terror assault on Israel
❌Silent on hostages – ladies & youngstersSacrificing the nation’s curiosity to politics of appeasement is in Cong’s DNA. pic.twitter.com/9ykMvQk4WL
— Himanta Biswa Sarma (@himantabiswa) October 11, 2023
पीएम मोदी ने बताया आतंकी हमला
पीएम मोदी ने मंगलवार को अपने इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से फोन पर बात कर कहा कि इस मुश्किल घड़ी में भारत के लोग उनके देश के साथ खड़े हैं.
उन्होंने मंगलवार (10 अक्टूबर) को एक्स पर लिखा, ‘‘मैं प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के फोन कॉल के लिए और मौजूदा हालात पर जानकारी देने के लिए उन्हें शुक्रिया अदा करता हूं. भारत की जनता इस मुश्किल घड़ी में मजबूती से इजराइल के साथ खड़ी है. भारत आतंकवाद के सभी स्वरूपों की पुरजोर और स्पष्ट रूप से निंदा करता है.’’
पीएम मोदी ने इससे पहले इसे आतंकी हमला करार दिया था.