Israel-Hamas War: इजरायल और फलस्तीन के चरमपंथी संगठन हमास के बीच हो रही जंग को लेकर डीएमके सांसद ए राजा की टिप्पणी पर बयानबाजी शुरू हो गई है. बीजेपी ने कहा कि ये शर्मनाक है कि वो ऐसे बयान दे रहे हैं.
डीएमके नेता ए राजा ने कहा, ” भारत ने कभी इजरायल का समर्थन नहीं किया. हमने सिर्फ फलस्तीन का समर्थन किया है. जिस भी देश पर अत्याचार हो रहा है हमें उस देश का ही साथ देना चाहिए. यह ही सही काम है. यह गुटनिरपेक्ष देशों की नीति भी है.”
बीजेपी ने क्या कहा?
तमिलनाडु बीजेपी के वाइस प्रेसिडेंट नारायणन थिरुपति ने ए राजा के बयान पर पलटवार किया. उन्होंने कहा, ”ये बहुत दुख और आश्चर्य की बात है. शर्मनाक भी है कि जो मंत्री रहा हो उन्हें नहीं पता कि कौन दोस्त है और कौन नहीं. इजरायल हमारा 70 सालों से ज्यादा से दोस्त है. फलस्तीन से भी हमारे दोस्ताना संबंध है. भारत उन कुछ देशों में है जिनका कि रिश्ता इजरायल और फलस्तीन दोनों से अच्छा है.”
Tamil Nadu | India has by no means supported Israel. We’ve got supported Palestine solely. Whichever nation is being oppressed, we have to help that nation solely, that’s the proper factor to do. That’s the coverage of non-aligned nations: DMK MP A Raja (17.10) pic.twitter.com/wtKGadhzdf
— ANI (@ANI) October 18, 2023
थिरुपति ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए आगे कहा कि इजरायल ने कारगिल युद्ध में हमारी मदद की. ये (ए राजा) कुछ नहीं जानते इस कारण 2जी हुआ. इन्हें चुप रहना चाहिए. दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमास के अटैक को आतंकी हमला करार देते हुए हाल ही में कहा था कि हम इजरायल के साथ एकजुटता से खड़े हैं.
बता दें कि इजरायल पर हमास ने सात अक्टूबर की सुबह अटैक किया था. न्यूज एजेंसी एपी के मुताबिक, दोनों साइड से इसमें चार हजार से ज्यादा लोगों की जान चली गई.
ये भी पढ़ें- जब राहुल गांधी बोले, ‘शरद पवार देश के पीएम नहीं हैं, वो…’

Rajneesh Singh is a journalist at Asian News, specializing in entertainment, culture, international affairs, and financial technology. With a keen eye for the latest trends and developments, he delivers fresh, insightful perspectives to his audience. Rajneesh’s passion for storytelling and thorough reporting has established him as a trusted voice in the industry.