कोचिंग हादसे के बाद अवध ओझा ने कई मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपनी राय भी रखी. अब उन्होंने अपने ऊपर लग रहे हिंदू विरोधी के आरोपों पर और एआई (AI) जैसी नई टेक्नोलॉजी पर राय रखी.
न्यूज 24 से बात करते हुए अवध ओझा ने कहा, “जितने धर्म के लोग परेशान हैं वो सभी कुरीतियों के शिकार हैं. चाहे वो हिंदू हो या मस्लिम. जो मुसलमान विद्वान हैं वो अपना घर देखें.”
हिंदू विरोधी वाले आरोपों पर उन्होंने कहा, “फोर्थ लॉ के नाम से मेरा गीता का शो चलता है. अगर मैं हिंदू विरोधी होता तो ये शो क्यों चलाता.”
अवध ओझा ने कहा कि मोबाइल और एआई पर कंट्रोल करना होगा नहीं तो 10 साल बाद 70 फीसदी लोग पागल हो जाएंगे. उन्होंने कहा कि लोगों को जब तक नींद नहीं आती है तब तक स्क्रीन को स्क्रोल करते रहते हैं.
अवध ओझा ने कहा कि मोबाइल से लोगों की जिंदगी का महत्वपूर्ण हिस्सा बन चुका है अब इसे अलग करना बहुत मुश्किल हो जाएगा. इस दौरान उन्होंने अपना अनुभव साझा करते हुए कहा कि वह खड़े होकर मोबाइल का इस्तेमाल करते हैं.
Published at : 04 Aug 2024 10:58 PM (IST)