spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeIndiaIPhone Alert AIMIM Chief Asaduddin Owaisi Criticized In A Poetic Way

IPhone Alert AIMIM Chief Asaduddin Owaisi Criticized In A Poetic Way


Asaduddin Owaisi On iPhone Alert: देश के कई विपक्षी नेताओं को आईफोन अलर्ट मिलने के बाद केंद्र सरकार पर हमला तेज हो गया है. इसी क्रम में ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के मुखिया असदुद्दीन ओवैसी ने भी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने शायराना अंदाज में सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि हमलावर मेरे फोन को निशाना बना सकते हैं.

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर उन्होंने लिखा, “कल रात एप्पल थ्रीट नोटिफिकेशन मिला कि हमावार मेरे फोन को निशाना बना सकते हैं. बहुत परदा है कि चिलमन से लगे बैठे हैं, साफ छुपते भी नहीं सामने आते भी नहीं.” जिन नेताओं के पास ये अलर्ट पहुंचा है उनमें कांग्रेस नेता पवन खेड़ा, शशि थरूर, टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा, शिवसेना (यूबीटी) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी, सपा मुखिया अखिलेश यादव, आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा शामिल हैं.

आईफोन अलर्ट में एप्पल ने क्या कहा?

इस अलर्ट मैसेज में कहा गया, “राज्य प्रायोजित हमलावर आपके आईफोन को निशाना बना सकते हैं. एप्पल का मानना ​​है कि आपको स्टेट स्पॉन्सर्ड अटैकर्स की ओर से निशाना बनाया जा रहा है जो आपकी एप्पल आईडी से जुड़े आईफोन को खतरे में डालने की कोशिश कर रहे हैं. आप कौन हैं या आप क्या करते हैं, इसके आधार पर ये हमलावर संभवतः आपको व्यक्तिगत रूप से निशाना बना रहे हैं. अगर आपके उपकरण के साथ किसी राज्य-प्रायोजित हमलावर ने छेड़छाड़ की है तो वे आपके संवेदनशील डेटा, संचार यहां तक ​​कि कैमरा और माइक्रोफ़ोन तक पहुंचने में सक्षम हो सकते हैं. हालांकि यह संभव है कि यह गलत अलार्म हो, कृपया इस चेतावनी को गंभीरता से लें.”

विपक्षी नेताओं के निशाने पर सरकार

इस अलर्ट के मिलने के बाद विपक्षी नेताओं ने केंद्र सरकार पर हमला किया और कहा कि सरकार नेताओं के फोन हैक करके जानकारी इकट्ठा करने की साजिश रच रही है. विपक्षी नेताओं की निजता पर ये हमला गैरकानूनी है.

ये भी पढ़ें: एपल ने महुआ, थरूर समेत कई विपक्षी नेताओं को भेजा अटैक का अलर्ट, पवन खेड़ा बोले- डियर मोदी सरकार, आप ये क्यों कर रहे

RELATED ARTICLES

Most Popular