International Lawyers Conference 2023: बार काउंसिल ऑफ इंडिया ने 23 और 24 सितंबर को ‘न्यायिक व्यवस्था में उभरती चुनौतियां’ विषय पर अंतरराष्ट्रीय वकील सम्मेलन (International Lawyers Conference 2023) का आयोजन किया है. कॉन्फ्रेंस का शुभारंभ शनिवार (23 सितंबर) को नई दिल्ली के विज्ञान भवन में हुआ है. पीएम नरेंद्र मोदी ने इसका उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने देश दुनिया से जुटे वकीलों को संबोधित भी किया है.
इंटरनेशनल लॉयर्स कॉन्फ्रेंस का मुख्य मकसद अंतरराष्ट्रीय महत्व वाले कई कानूनी पहलुओं पर सार्थक चर्चा है. इससे अंतरराष्ट्रीय सहयोग को बढ़ावा देने और कारों ने मामलों को समझने में मदद मिलेगी. चर्चा के मुख्य बिंदुओं में उभरते कानूनी रूझानों, अंतरराष्ट्रीय मुकदमों की चुनौती, लीगल टेक्नोलॉजी तथा पर्यावरण कानून जैसे मुद्दे शामिल हैं. इस कार्यक्रम में पीएम मोदी के अलावा चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया डीवाई चंद्रचूड़, हाईकोर्ट के जजों, वरिष्ठ वकीलों समेत देशभर से कानून के क्षेत्र के दिग्गज हिस्सा लेने के लिए आए हैं. केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, लॉर्ड चांसलर और यूनाइटेड किंगडम के सेक्रेटरी ऑफ स्टेट फॉर जस्टिस के सदस्यों ने भी शिरकत की है.