spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeEntertainmentIndias Richest actress Jayalalithaa house was raided, 10500 sarees and 28 kg...

Indias Richest actress Jayalalithaa house was raided, 10500 sarees and 28 kg gold were found



Features oi-Filmibeat Desk |

Published: Wednesday, July 26, 2023, 16:03 [IST]

साउथ
फिल्म
इंडस्ट्री
में
ऐसी
बहुत
सारी
हसीनाएं
हैं,
जो
कि
आज
के
वक्त
में
टॉप
की
एक्ट्रेसेस
में
शुमार
हो
जाती
हैं.
जिनमें
रश्मिका
मंदाना
और
संबंध
था
रुथ
प्रभु
जैसी
अभिनेत्रियों
का
नाम
शुमार
है.
इतना
ही
नहीं
ये
अभिनेत्रियां
अपनी
एक
फिल्म
के
लिए
करोड़ों
का
चार्ज
करती
है.
भारत
में
सबसे
अमीर
और
सबसे
ज्यादा
कमाई
करने
वाली
एक्ट्रेसेस
की
लिस्ट
हर
साल
बदल
जाती
है.
श्रीदेवी
से
भी
ज्यादा
मशहूर
थी
यए
हसीना
यहां
तक
कि
आपको
बता
दें
कि
90
के
दशक
में
श्रीदेवी
ने
बॉलीवुड
पर
राज
किया
और
हर
एक
फिल्म
के
लिए
वह
1
करोड़
से
भी
ज्यादा
का
चार्ज
किया
करती
थी.
जिसके
बाद
में
कई
सारी
अभिनेत्रियों
ने
भी
अपनी
फीस
बढ़ा
दी.
लेकिन
आज
हम
आपको
तमिल
फिल्म
इंडस्ट्री
की
एक
ऐसी
क्वीन
के
बारे
में
बताने
वाले
हैं
जिन्होंने
असाधारण
संपत्ति
अर्जित
की.
इतना
ही
नहीं
रहे
1960
के
दशक
की
सबसे
मशहूर
और
सुपरस्टार
हीरोइनों
में
शुमार
थी.
जय
ललिता
ने
फिल्मों
के
बाद
राजनीति
में
भी
आजमाया
हाथ
दरअसल,
आज
बात
कर
रहे
हैं
तमिल
फिल्म
इंडस्ट्री
की
दिग्गज
और
दिवंगत
एक्ट्रेस
जयललिता
की.
जिनकी
संपत्ति
की
तुलना
आज
की
मशहूर
अभिनेत्रियां
जैसे
कि
ऐश्वर्या
राय,
दीपिका
पादुकोण
और
यहां
तक
कि
दिवंगत
अभिनेत्री
श्रीदेवी
से
भी
हम
उनकी
तुलना
नहीं
कर
सकते
हैं.
बता
दें
कि
तमिलनाडु
की
पूर्व
मुख्यमंत्री
और
अभिनेत्री
रही
जयललिता
अपने
समय
की
तमिल
अभिनेत्रियों
में
सबसे
सफल
हसीना
के
रूप
में
जानी
जाती
थी.
उन्होंने
फिल्मों
से
लेकर
राजनीति
तक
में
काफी
संपत्ति
अर्जित
की.
लेकिन
इसके
बावजूद
भी
उन्होंने
31
साल
की
उम्र
में
ही
फिल्मों
से
संन्यास
लिया.
जयललिता
के
यहां
पड़ा
छापा
डीएनए
की
एक
रिपोर्ट
की
मानें
तो
आपको
बता
दें
कि
साल
1997
में
जयललिता
के
राजनीतिक
करियर
के
चरम
पर
पहुंचने
के
बाद
में
कुछ
ऐसे
अधिकारी
थे
जिन्होंने
चेन्नई
में
उनके
‘पोएस
गार्डन’
आवास
पर
छापा
मार
दिया
था.
छापे
के
दौरान
बड़े
पैमाने
की
संपत्ति
का
पता
लगाया
गया.
जिसमें
10,500
साड़ी,
91
गाड़ियां
28
किलोग्राम
सोना
और
800
किलोग्राम
चांदी
भी
मिले.
1960
में
करियर
की
की
शुरुआत
जानकारी
के
लिए
आपको
बता
दें
कि
1948
में
पूर्व
मैसूर
राज्य
(वर्तमान
कर्नाटक)
के
मांड्या
में
जयराम
जयललिता
का
जन्म
हुआ.
जिसके
बाद
उन्होंने
1961
में
अपनी
एक्टिंग
के
करियर
की
शुरुआत
की.
सबसे
पहले
वह
कन्नड़
भाषा
की
फिल्म
श्रीशैला
महाथमे
में
नज़र
आईं.
इस
फिल्म
में
उन्होंने
बाल
कलाकार
का
किरदार
निभाया
था
और
इसे
1961
में
रिलीज
किया
गया
था.
फिल्मों
और
नाटकों
में
भाग
लेने
के
बाद
में
उन्होंने
1960
के
दशक
के
मध्य
तक
तमिल
और
तेलुगू
फिल्मों
में
एक
मुख्य
अभिनेत्री
का
किरदार
निभाना
शुरू
कर
दिया
था.
सभी
फेमस
अभिनेताओं
के
साथ
में
किया
था
काम
जिसके
बाद
में
जयललिता
ने
1968
में
बॉलीवुड
डेब्यू
किया.
बता
दें
कि
वह
धर्मेंद्र
के
साथ
में
फिल्म
इज्जत
में
नजर
आई
थी.
जयललिता
अपने
वक्त
के
सबसे
सफल
अभिनेताओं
के
साथ
में
भी
काम
कर
चुकी
हैं.
जिसमें
अक्कीनेनी
नागेश्वर
राव,
एमजी
रामचंद्रन,
जयशंकर
और
एनटी
रामा
राव
जैसे
सितारे
भी
शुमार
हैं.
जयललिता
70
के
दशक
की
साउथ
इंडस्ट्री
की
टॉप
हसीनाओं
में
शुमार
बन
गई
थी.
68
वर्ष
की
उम्र
में
हुआ
निधन
लेकिन
1980
में
जयललिता
ने
अपने
फिल्मी
करियर
को
विराम
दिया
और
राजनीति
की
तरफ
रुख
किया.
जिसके
बाद
में
वह
एक
लोकप्रिय
नेता
के
रूप
में
उभर
कर
आई.
उनकी
लोकप्रियता
अम्मा
के
रूप
में
हुई.
बता
दें
कि
जयललिता
ने
1991
से
लेकर
2016
तक
यानी
कि
25
सालों
तक
तमिलनाडु
की
मुख्यमंत्री
का
पद
संभाला.
इस
दौरान
उन्होंने
पांच
बार
पूरी
बहुमत
के
साथ
में
तमिलनाडु
की
मुख्यमंत्री
का
दर्जा
हासिल
किया.
लेकिन
बाद
में
दिसंबर
2016
में
68
साल
की
उम्र
में
उनका
निधन
हो
गया
और
उस
वक्त
भी
वह
तत्कालीन
मुख्यमंत्री
बनी
रही
थी.
रहें फिल्म इंडस्ट्री की हर खबर से अपडेट और पाएं मूवी रिव्यूज

Allow Notifications
You have already subscribed English summary
Indias Richest actress Jayalalithaa house was raided, 10500 sarees and 28 kg gold were found.
Story first published: Wednesday, July 26, 2023, 16:03 [IST]

RELATED ARTICLES

Most Popular