spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeIndiaIndians Number One In Getting Citizenship Of Rich Foreign Countries Including America...

Indians Number One In Getting Citizenship Of Rich Foreign Countries Including America Canada OECD Report Peris International Migration Outlook


International Migration Report Indians On Prime: विश्व पटल पर सबसे मज़बूत देश के तौर पर उभर रहे भारत न केवल आर्थिक, सामाजिक और सामरिक मोर्चे पर मजबूत दिख रहा है, बल्कि दुनियाभर के विकसित देशों में भारतीयों की उपस्थिति बढ़ती जा रही है.

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया जैसे धनी देशों में नागरिकता हासिल करने वालों में भारतीय सबसे पहले पायदान पर हैं. पेरिस इंटरनेशनल माइग्रेशन आउटलुक में जारी की गई OEDC रिपोर्ट 2023 के मुताबिक अमीर देशों में नागरिकता हासिल करने वाले अंतरराष्ट्रीय समूह में भारतीय सबसे आगे हैं. OEDC का मतलब है द ऑर्गनाइजेशन फॉर इकोनॉमिक कोऑपरेशन डेवलपमें. यह  38 देशों का समूह है जिसमें दुनिया भर के धनी और विकसित देश शामिल हैं.

कनाडा में सबसे अधिक भारतीयों को नागरिकता

इस रिपोर्ट में खास बात ये है कि भले ही कनाडा और भारत के बीच राजनयिक संबंधों में गतिरोध है लेकिन भारतीय नागरिकों को नागरिकता देने के मामले में वर्ष 2021 के मुकाबले 2022 में 174 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. रिपोर्ट के मुताबिक पिछले वर्ष भी OECD देश की नागरिकता प्राप्त करने वाले विदेशी नागरिकों की संख्या वर्ष 2021 में 28 लाख के मुकाबले वर्ष 2022 में 25 फीसदी से अधिक बढ़ोतरी हुई थी. 2019 के बाद से लगातार भारत दुनिया भर के इन देशों में नागरिकता हासिल करने वालों में पहले पायदान पर बना रहा है.

2021 में 1.3 लाख भारतीयों ने हासिल की ओईडीसी देशों की नागरिकता

रिपोर्ट में इस बात का जिक्र किया गया है कि 2021 में, लगभग 1.3 लाख भारतीयों ने OECD सदस्य देश की नागरिकता हासिल की जो 2019 में  करीब 1.5 लाख था. चीन 2021 में इस दौड़ में पांचवें स्थान पर रहा. 57,000 चीनी नागरिकों ने ओईसीडी देश की नागरिकता हासिल की.

सबसे अधिक अमेरिका में मिली भारतीय नागरिकता

ओईसीडी में जो 38 सदस्यय देश हैं उनमें  अमेरिका ने सबसे अधिक भारतीय नागरिकों को नागरिकता दी है. यहां 56,000 भारतीयों को स्थाई निवास मिला है जबकि दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया में 24 हजारर और राजनयिक गतिरोध के बावजूद कनाडा में 21, हज़ार भारतीय नागरिकों को स्थायी नागरिकता मिली है. आपको बता दें कि पिछले पांच सालों में विदेशों में नागरिकता लेने वाले भारतीयों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हुई है.

 ये भी पढ़ें :2023 में दस लाख भारतीयों को अमेरिका ने दिया वीजा, दंपत्ति बने ‘मिस्टर एंड मिसेज वन मिलियन’

RELATED ARTICLES

Most Popular