Two lady Pilots Will Fly Fighter Aircraft On Republic Day: गणतंत्र दिवस पर इस बार भारतीय वायु सेना (आईएएफ) का फ्लाईपास्ट बेहद खास रहेगा. देश की दो फाइटर पायलट बेटियां भी इस दौरान लड़ाकू विमान में बैठकर देश के सामने हवा से बातें करेंगी और पराक्रम का परिचय देंगी. पहली फ्लाइट लेफ्टिनेंट अनन्या शर्मा हैं तो दूसरी फ्लाइंग ऑफिसर आसमा शेख हैं.
दोनों पायलट्स ने 26 जनवरी की फ्लाईपास्ट रिहर्सल में भी हिस्सा लिया था. उनका कहना था कि ट्रेनिंग इतनी अच्छी रही कि कोई चुनौती नहीं बची. अब देश के सामने फाइटर प्लेन उड़ाने का मौका है. खास बात है कि दोनों पहली बार गणतंत्र दिवस परेड का हिस्सा बनेंगी.
इंजीनियरिंग छात्रा रहीं अनन्या
फ्लाइट लेफ्टिनेंट अनन्या शर्मा दिल्ली से हैं. पिता भी एयरफोर्स में हैं. अनन्या के अनुसार, उन्होंने इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन मे बीटेक किया. वह दिसंबर 2021 में वायु सेना में कमीशन हुई थीं. वह Su-30 एयरक्राफ्ट उड़ाती हैं. दो साल पहले पिता के साथ सेम फॉर्मेशन में उड़ान भरकर वह सुर्खियों में छाई थीं और उस दौरान वह विदर्भ में ट्रेनिंग पर थीं.
ये प्लेन उड़ा चुकी हैं आसमा
फ्लाइंग ऑफिसर आसमा शेख मूलतः महाराष्ट्र के पुणे से हैं. उन्होंने पुणे यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की पढ़ाई की और फिर 2 साल के लिए बाहर नौकरी भी की. जून 2022 में वह एयरफोर्स में कमीशन हुईं. उन्होंने बताया कि 2016 में जब इंडियन एयर फोर्स में वीमेन फाइटर पायलट्स का इंडक्शन शुरू हुआ था तभी से उनकी इस पर नजर थी. वह किरण और हॉक जैसे फाइटर प्लेन उड़ा चुकी हैं. उनके दादा इंडियन आर्मी के रिटायर्ड कर्नल हैं.
26 जनवरी पर IAF की ओर से क्या है खास?
देश की राजधानी दिल्ली में इंडिया गेट के पास कर्तव्य पथ पर परेड होगी जिसमें थल सेना, वायु सेना और नौसेना की झांकियां नजर आएंगी. वायु सेना (आईएएफ) की ओर से 51 एयरक्राफ्ट्स फ्लाईफास्ट में हिस्सा लेंगे. इनमें 29 फाइटर जेट, 9 ट्रांसपोर्ट और 13 हेलीकॉप्टर हैं. झांकी में सी-130 जे, तेजस, सुखोई-30, जीसैट-7ए भी दिखेगा. एयरफोर्स की झांकी में इसके अलावा सी-295 ट्रांसपोर्ट विमान भी है. यही नहीं, वायु सेना के गरुड़ कमांडो भी इस फ्लाईपास्ट में शौर्य का परिचय देते दिखेंगे.
ये भी पढ़ें:Finances 2024: आजादी से पुराना है इनकम टैक्स लगाने का इतिहास, कई बजट टैक्सपेयर्स के लिए साबित हुए ऐतिहासिक

Rajneesh Singh is a journalist at Asian News, specializing in entertainment, culture, international affairs, and financial technology. With a keen eye for the latest trends and developments, he delivers fresh, insightful perspectives to his audience. Rajneesh’s passion for storytelling and thorough reporting has established him as a trusted voice in the industry.