spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeIndiaIndia Weather Update Heavy Rainfall In Kerala Tamil Nadu Know North India...

India Weather Update Heavy Rainfall In Kerala Tamil Nadu Know North India Delhi Temperature


India Weather Update: मौसम विभाग (IMD) ने मंगलवार (21 नवंबर) को बताया कि केरल और तमिलनाडु में भारी बारिश हो सकती है. ये संभावना अगले दो दिनों तक बनी रहेगी. इसके बाद वर्षा में कमी आएगी.

आईएमडी की साइंटिस्ट डॉ सोमा सेन ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा, ”पश्चिमी विक्षोभ काफी कम है. ये पूर्व की ओर बढ़ रहा है. फ्रेश पश्चिमी विक्षोभ गुरुवार (23 नवंबर) तक आएगा. क्लाउडिंग उत्तर भारत में शुक्रवार (24 नवंबर) और शनिवार (25 नवंबर) को आने की उम्मीद कर रहे हैं. ऐसे में केरल और तमिलनाडु में भारी बारिश आने की संभावना है.”

उन्होंने आगे कहा कि उत्तर भारत में, न्यूनतम तापमान में कोई खास गिरावट आने की उम्मीद नहीं है. 

कहां-कहां बारिश हो सकती है?
मौसम विभाग ने बताया कि पूर्वी लहर के कारण चार जिनों तक दक्षिण प्रायद्वीपीय में भारी वर्षा होने की संभावना है. दक्षिण प्रायद्वीपीय  में केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु, पुडुचेरी और तटीय आंध्र प्रदेश सहित कई राज्य आते हैं. 

क्या आग्रह किया?
मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए कहा,  ”केरल और माहे में 21 से 23 नवंबर तक भारी बारिश होने की संभावना है. आमजन से आग्रह है कि मौसम संबंधित सावधानियां बरतें और जल भराव, कच्चे रास्तों व भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में जाने से बचें.”

आईएमडी ने इसको लेकर आरेंज अलर्ट जारी किया है.  बता दें कि ऑरेंज’ अलर्ट में मौसम के अत्यधिक खराब होने की आशंका को लेकर चेतावनी दी जाती है. 

ये भी पढ़ें- Delhi Weather Update: दिल्ली वाले जैकेट वाली ठंड के लिए हो जाएं तैयार, कल से गिर सकता है पारा, जानें IMD अपडेट



RELATED ARTICLES

Most Popular