Iran Assault: पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर ईरान की ओर से एयरस्ट्राइक किए जाने के मामले पर भारत सरकार ने भी प्रतिक्रिया दी है. विदेश मंत्रालय ने कहा है कि कई देश आत्मरक्षा के लिए कार्रवाई करते हैं.
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जयसवाल ने कहा, ”ये ईरान और पाकिस्तान के बीच का मामला है. जहां तक भारत का सवाल है, आतंकवाद के प्रति हमारी जीरो टॉलरेंस की स्थिति है. हम उन कार्रवाइयों को समझते हैं जो देश अपनी आत्मरक्षा में करते हैं.”
Our response to media queries relating to Iran’s air strikes in Pakistan:https://t.co/45NAxXTpkG pic.twitter.com/1P4Csj5Ftb
— Randhir Jaiswal (@MEAIndia) January 17, 2024
ईरान ने अपनी सीमा से लगे पाकिस्तान के बलूचिस्तान में मंगलवार (16 जनवरी) को आतंकी संगठन जैश अल-अदल के दो बड़े ठिकानों पर मिसाइल और ड्रोन से हमला किया था. ईरान के सरकारी मीडिया ने मंगलवार को ही इसकी जानकारी दी थी.
ईरान के एक्शन पर क्या बोला पाकिस्तान?
अगले दिन बुधवार (17 जनवरी) को पाकिस्तान ने ईरान की ओर से लिए गए एक्शन की कड़ी निंदा की और इसे उसकी संप्रभुता और हवाई क्षेत्र का अकारण उल्लंघन करार दिया. पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय की ओर से कहा गया है ऐसी कार्रवाई पड़ोसी के साथ द्विपक्षीय विश्वास को कमजोर कर सकती है.
बता दें कि भारत हमेशा से आतंकवाद और खासकर पाकिस्तान की धरती से चलने वाले आतंकवाद को लेकर हमेशा से वैश्विक स्तर ध्यान खींचता आया है और आतंकियों के मंसूबों पर कार्रवाई भी करता आया है. हाल में विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सीमा पार आतंकवाद के मुद्दे पर कहा था कि देश का मूड दूसरा गाल बढ़ाने का नहीं है.
पाकिस्तान ने बुलाया अपना राजदूत
पाकिस्तान ने ईरानी कार्रवाई के बाद बुधवार को तेहरान से अपने राजदूत को वापस बुला लिया और सभी आगामी उच्च स्तरीय द्विपक्षीय यात्राएं निलंबित कर दीं. पाकिस्तान ने इस्लामाबाद से ईरान के राजदूत को भी निष्कासित कर दिया.
न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, पाकिस्तान के विदेश कार्यालय ने कहा, ‘‘पिछली रात ईरान की ओर से बिना उकसावे के पाकिस्तान की संप्रभुता का खुल्लमखुल्ला उल्लंघन किया जाना अंतरराष्ट्रीय कानून और संयुक्त राष्ट्र के चार्टर के उद्देश्यों और सिद्धांतों का उल्लंघन है. यह गैर कानूनी कार्रवाई बिल्कुल अस्वीकार्य है और उसे किसी भी तरह से सही नहीं ठहराया जा सकता.’’ उसने कहा, ‘‘पाकिस्तान को इस अवैध कृत्य का जवाब देने का हक है. इसके परिणामों की पूरी जिम्मेदारी ईरान पर होगी.’’
कहां हुए थे हमले?
ईरान की स्थानीय मीडिया के मुताबिक, रिवोल्युशनरी गार्ड्स ने पाकिस्तान के बलूचिस्तान में कुहे सब्ज नामक इलाके में सुन्नी आतंकवादी समूह जैश अल-अदल के दो ठिकानों पर हमला कर उन्हें तबाह कर दिया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस हमले में दो बच्चों की जानें चली गईं और तीन अन्य लोग घायल हो गए. पूर्व में इस आतंकी संगठन की ओर से भी ईरानी सुरक्षा बलों पर हमले किए जाते रहे हैं.
यह भी पढ़ें- आतंकियों पर हमले से बौखलाया पाकिस्तान, ईरान के राजदूत को किया निष्कासित, तेहरान से अपने एंबेसडर को वापस बुलाया

Rajneesh Singh is a journalist at Asian News, specializing in entertainment, culture, international affairs, and financial technology. With a keen eye for the latest trends and developments, he delivers fresh, insightful perspectives to his audience. Rajneesh’s passion for storytelling and thorough reporting has established him as a trusted voice in the industry.