spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeIndiaIndia-Pakistan World Cup Match 2023 India Beat Pakistan PM Narendra Modi Amit...

India-Pakistan World Cup Match 2023 India Beat Pakistan PM Narendra Modi Amit Shah Others Congratulations To Team


India-Pakistan World Cup Cricket Match: भारत ने पाकिस्तान को वनडे वर्ल्ड कप (ODI World Cup 2023) में अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Cricket Stadium) में 7 विकेट से मात देकर जबरदस्त जीत दर्ज की है. भारत की वनडे वर्ल्ड कप में पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाफ यह लगातार 8वीं जीत रही है. पाकिस्तान से मिले 192 रनों के मामूली लक्ष्य को भारतीय टीम के धुआंधार बल्लेबाजों ने आसानी से हासिल कर लिया.

भारत की पाकिस्तान पर जीत के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah), गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल, यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ, एमपी सीएम शिवराज सिंह चौहान समेत अन्य सभी ने भारतीय टीम (Team India) को जीत की बधाई दी है. 

‘पीएम मोदी ने आगे के मैचों के लिए दीं टीम इंडिया को शुभकामनाएं’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करते हुए टीम इंडिया को बधाई दी और कहा कि भारतीय टीम ने सर्वांगीण उत्कृष्टता के दम पर आज अहमदाबाद में एक शानदार जीत हासिल की है. पीएम ने टीम इंडिया को बधाई देते हुए आगे के मैचों के लिए शुभकामनाएं भी दीं.  

पाक के खिलाफ भारतीय टीम ने जीत का सिलसिला जारी रखा- अमित शाह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भारत-पाक वनडे वर्ल्ड कप मैच का आंखों देखा आनंद लेने के लिए नरेंद्र मोदी स्टेडियम में नजर आए. भारत की जीत पर गृह मंत्री शाह ने अपने X हैंडल से बधाई दी और कहा कि भारत का तिरंगा झंडा हमेशा ऊंचा लहराता रहता है. शानदार जीत के लिए क्रिकेट टीम को तालियों की गड़गड़ाहट के साथ ढेरों शुभकामनाएं. 

टीम ने वनडे वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ अपनी जीत का सिलसिला जारी रखा है. आप सभी ने दिखाया है कि एक समान लक्ष्य के साथ बिना किसी रुकावट या बाधा के टीमवर्क देश के लिए कितना गौरव हासिल कर सकता है. उन्होंने टीम इंडिया को विश्व कप 2023 जीतने की दिशा में किए जा रहे अथक प्रयासों के लिए शुभकामनाएं भी दीं.

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने टीम इंडिया की जीत पर बधाई दी. उन्होंने लिखा, ”बधाई! पूरी भारतीय क्रिकेट टीम का अभिनंदन. भारत माता की जय”

शनिवार की शाम शानदार बन गई- शिवराज सिंह चौहान 
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने भी टीम इंडिया को पा​किस्तान पर विजय हासिल करने पर बधाई दी. उन्होंने कहा कि शनिवार (14 अक्टूबर) की शाम शानदार बन गई. इस जीत पर भारतीय टीम और सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई. 

मैच के बहाने पाक पर इजरायल ने कसा तंज
भारत में इजरायल के राजदूत नाओर गिलोन (Naor Gilon) ने भी पाकिस्तान पर भारत की जीत पर बधाई दी है. इजरायली राजदूत ने X पर लिखा, ”हमें खुशी है कि #CWC23 में #INDvPAK मैच में भारत विजयी हुआ और पाकिस्तान अपनी जीत हमास के आतंकवादियों को समर्पित नहीं कर पाया. हम हमारे भारतीय मित्रों द्वारा मैच के दौरान पोस्टर दिखाकर इजरायल के साथ अपनी एकजुटता दिखाने से बेहद भाव विभोर हैं.”

बता दें कि पाकिस्तान के खिलाफ टीएम इंडिया की जीत पर देश के क्रिकेट प्रशंसकों के बीच खासा उत्साह देखा जा रहा है. लोग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के माध्यम से अपनी खुशी बयां कर रहे हैं.

यह भी पढ़ेंः IND vs PAK: अहमदाबाद में लाखों लोगों के सामने भारत ने पाकिस्तान को पीटा, गेंदबाजों के कमाल के बाद आया रोहित का तूफान



RELATED ARTICLES

Most Popular