Justin Trudeau Remarks: कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने भारत के खिलाफ तीखा बयान दिया है. उन्होंने शुक्रवार (20 अक्टूबर) को कहा कि भारत की कार्रवाइयां दोनों देशों में लाखों लोगों के लिए जीवन को बहुत कठिन बना रही हैं. उन्होंने कहा कि इससे वीजा सेवाओं में देरी होगी.
ट्रूडो का यह बयान कनाडा की ओर से उसके 41 राजनयिकों को भारत से वापस बुलाए जाने की घोषणा के बाद आया है. कनाडा ने कहा है कि भारत ने कनाडाई राजनयिकों को उनकी राजनयिक छूट वापस लिए जाने की धमकी दी थी.
क्या कहा जस्टिन ट्रूडो ने?
न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, जस्टिन ट्रूडो ने कहा, ”भारत सरकार भारत और कनाडा में लाखों लोगों के लिए जीवन को सामान्य रूप से जारी रखने को अविश्वसनीय रूप से कठिन बना रही है. वे (भारत) कूटनीति के एक बहुत ही बुनियादी सिद्धांत का उल्लंघन करके ऐसा कर रहे हैं.”
ट्रूडों ने ओंटारियों के ब्रैंपटन में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ”यह कुछ ऐसा है जिसने मुझे उन लाखों कनाडाई लोगों की भलाई और खुशी के बारे में चिंतित किया, जिनका ताल्लुक भारतीय उपमहाद्वीप से है.”
कनाडाई पीएम ने कहा कि उनके कुछ राजनयिकों के निष्कासन से यात्रा और व्यापार में बाधा आएगी और कनाडा में पढ़ रहे भारतीयों के लिए मुश्किलें खड़ी होंगी.
कनाडा की कुल आबादी में पांच फीसदी हैं भारतीय
कनाडा में भारत से ताल्लुक रखने वाले करीब 20 लाख लोग हैं जो वहां की कुल आबादी का पांच फीसदी हैं. कनाडा में वैश्विक छात्रों का सबसे बड़ा स्रोत भारत है, जिनकी संख्या स्टडी परमिट होल्डर्स में लगभग 40 फीसदी है.