spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeIndiaIndia Attack Islamabad In UN over jammu kashmir Elections during S Jaishankar...

India Attack Islamabad In UN over jammu kashmir Elections during S Jaishankar visit in Pakistan


भारत ने संयुक्त राष्ट्र (यूएन) में पाकिस्तान को कड़ा जवाब देते हुए कहा कि भारत बहुलवाद, विविधता और लोकतंत्र का प्रतीक है, जबकि पाकिस्तान दुनिया को आतंकवाद, संकीर्णता और अत्याचार की याद दिलाता है. यूएन में भारत के स्थायी मिशन में काउंसलर एल्डोस मैथ्यू पुन्नूस ने सोमवार को उपनिवेशवाद समाप्ति पर संयुक्त आम चर्चा में पाकिस्तान के खिलाफ भारत के जवाब देने के अधिकार का इस्तेमाल किया.

पुन्नूस ने कहा कि पाकिस्तान झूठे और आधारहीन आरोप लगाकर यूएन के मंच का दुरुपयोग कर रहा है और उसके पिछले आचरण को देखते हुए यह कोई आश्चर्य की बात नहीं है. उन्होंने कहा, ‘‘भारत बहुलवाद, विविधता और लोकतंत्र का प्रतीक है. इसके विपरीत, पाकिस्तान दुनिया को आतंकवाद, संकीर्णता और अत्याचार की याद दिलाता है, जहां धार्मिक और जातीय अल्पसंख्यकों और उनके पूजा स्थलों को नियमित आधार पर निशाना बनाया जाता है और तोड़फोड़ की जाती है.’’

“पहले अपना घर ठीक करे पाकिस्तान”

बहस के दौरान पाकिस्तान की ओर से जम्मू-कश्मीर का मुद्दा उठाए जाने के बाद भारत का कड़ा जवाब आया. पुन्नूस ने कहा कि पाकिस्तान के लिए यह महत्वपूर्ण है कि वह पहले अंदर झांके और पड़ोसी देशों के आंतरिक मामलों में दखल देने के बजाय खुद का घर ठीक करे. दुनिया इस बात की गवाह है कि पाकिस्तान आए दिन विभाजनकारी गतिविधियों को अंजाम देने की कोशिश करता है. भारत इस बात पर जोर देना चाहेगा कि देश की नींव पाकिस्तान के विपरीत, लोकतांत्रिक मूल्यों के स्थायी स्तंभ पर बनी है.’’

J&K चुनाव देखकर पाकिस्तान को लगा झटका?- पुन्नूस

पुन्नूस ने कहा कि पाकिस्तान दागी लोकतांत्रिक रिकॉर्ड को देखते हुए वास्तविक लोकतांत्रिक कवायदों को दिखावा मानता है, जैसा कि उसके बयान से पता चलता है. वह बोले, “पिछले हफ्ते ही जम्मू-कश्मीर में चुनाव परिणाम घोषित किए गए. 2019 में आर्टिकल 370 और 35ए हटाए जाने के बाद पहली बार चुनाव हुए. पाकिस्तान को यह देखकर झटका जरूर लगा होगा. उसको ये देखकर तकलीफ हुई होगी कि जम्मू-कश्मीर में भारत सरकार ने शांतिपूर्ण चुनाव करवाए हैं. केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के लाखों मतदाताओं ने बात रखी है. जनता ने मतदान के अधिकार का प्रयोग किया और संवैधानिक ढांचे व सार्वभौमिक मताधिकार के अनुसार नेतृत्व चुना है. स्पष्ट रूप से पाकिस्तान इन चीजों से अनजान होगा.”

पाकिस्तान की ओर से किए गए हमलों की लिस्ट लंबी

पुन्नूस ने आगे कहा कि सीमा पार आतंकवाद को पड़ोसियों के खिलाफ हथियार के रूप में इस्तेमाल करने की पाकिस्तान की निरंतर नीति रही है. पाकिस्तान की ओर से कराए गए हमलों की सूची वास्तव में लंबी है और भारत में उसने संसद, बाजारों और तीर्थ मार्गों सहित कई अन्य जगहों को निशाना बनाया है.

यह भी पढ़ें- पल्लू ओढ़ सास के साथ खेत में बाजरा समेटती दिखीं ये सांसद, हर तरफ हो रही तारीफ; देखें PHOTOS

RELATED ARTICLES

Most Popular