I.N.D.I.A Alliance: आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर विपक्षी इंडिया गठबंधन (I.N.D.I.A Alliance) में सीट बंटवारे पर खींचतान जारी है. कई राज्यों में सीट शेयरिंग के मुद्दे पर गठबंधन दलों के बीच पेंच फंसा है.
पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस के राज्य महासचिव कुणाल घोष ने शनिवार (20 जनवरी) को 42 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी का बयान दिया. इस पर पश्चिम बंगाल कांग्रेस के अध्यक्ष और सांसद अधीर रंजन चौधरी ने पलटवार किया है.
‘पहले से सब साफ कर चुके हैं शीर्ष नेता’
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, कांग्रेस ने अधीर रंजन ने कुणाल घोष का नाम लिए बगैर टीएमसी पर निशाना साधते हुए कहा, “मुझे इस बात की कोई परवाह नहीं है. कांग्रेस पार्टी के शीर्ष नेताओं की ओर से पहले ही सब कुछ स्पष्ट किया जा चुका है.”
उन्होंने यह भी कहा कि वह पहले भी चुनाव लड़कर और जीत हासिल करके यहां पहुंच चुके हैं. तृणमूल कांग्रेस के साथ गठबंधन के तहत सीट शेयरिंग को लेकर मची खींचतान के बीच कांग्रेस नेता अधीर ने यह भी कहा कि हम चुनाव लड़ना और जीतना जानते हैं.
कांग्रेस पर टीएमसी ने लगाया बड़ा आरोप
उधर, टीएमसी नेता कुणाल घोष ने कहा था कि कांग्रेस की स्टेट यूनिट यहां तृणमूल कांग्रेस पर हमला कर रही है और बीजेपी को ऑक्सीजन दे रही है. इस तरह से नहीं चलेगा. पार्टी सभी 42 सीटों पर चुनाव लड़ने को पूरी तरह से तैयार हैं.
#WATCH | On “able to contest all 42 seats” stand of TMC, West Bengal Congress president and MP Adhir Ranjan Chowdhury says, “I do not care about anybody. Our leaders have already spoken. I’ve reached right here solely by contesting and profitable. We all know to contest and win.” https://t.co/UVo1MeVmVG pic.twitter.com/s8NZoeuqT1
— ANI (@ANI) January 20, 2024
जमीनी हकीकत पर सीट बंटवारे की बात करे कांग्रेस
उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस को जमीनी हकीकत के आधार पर सीट बंटवारे पर बात करनी चाहिए लेकिन वह दबाव की राजनीति कर रही है. टीएमसी नेता कुणाल ने यह भी कहा कि सीट शेयरिंग मामले पर अंतिम निर्णय मुख्यमंत्री ममता बनर्जी लेंगी.
यह भी पढ़ें: राम मंदिर के लिए श्री रंगनाथस्वामी मंदिर के पुजारियों ने दिए तोहफे, पीएम मोदी खुद लेकर पहुंचेंगे अयोध्या

Rajneesh Singh is a journalist at Asian News, specializing in entertainment, culture, international affairs, and financial technology. With a keen eye for the latest trends and developments, he delivers fresh, insightful perspectives to his audience. Rajneesh’s passion for storytelling and thorough reporting has established him as a trusted voice in the industry.