I.N.D.I.A Seat Sharing: बीजेपी के खिलाफ एकजुट हुए विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ के सामने सीट शेयरिंग को लेकर सवाल कायम है. इस बीच बुधवार (24 जनवरी) को ‘इंडिया’ गठबंधन में शामिल तृणमूल कांग्रेस (TMC) की चीफ और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ऐलान किया कि वो राज्य में अकेले चुनाव लड़ेगी.
इसको लेकर कांग्रेस ने कहा कि ममता बनर्जी के बिना ‘इंडिया’ गठबंधन की कल्पना नहीं की जा सकती. वहीं पूरे मामले को लेकर इंडिया गठबंधन में शामिल दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी (AAP) और शरद पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) सहित अन्य दलों ने प्रतिक्रिया दी है. साथ ही बीजेपी ने निशान साधा है.
ममता बनर्जी ने क्या कहा?
टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी ने ‘इंडिया’ गठबंधन को झटका देते हुए कहा कि उनकी पार्टी ने लोकसभा चुनाव राज्य में अकेले लड़ने का फैसला किया है. उन्होंने कांग्रेस से सीटों के बंटवारे को लेकर कहा, ‘‘मैंने उन्हें (कांग्रेस) सीटों के बंटवारे पर एक प्रस्ताव दिया था लेकिन उन्होंने शुरू में ही इसे नकार दिया. हमारी पार्टी ने अब बंगाल में अकेले चुनाव लड़ने का फैसला किया है.’’
कांग्रेस क्या बोली?
कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान असम के उत्तरी सलमारा में कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि ममता बनर्जी की टीएणसी विपक्षी गठबंधन का एक ‘महत्वपूर्ण हिस्सा है. उन्होंने कहा, ‘‘ममता बनर्जी के बिना कोई भी ‘इंडिया’ गठबंधन की कल्पना नहीं कर सकता. ‘इंडिया’ गठबंधन पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनाव लड़ेगा.”
AAP क्या बोली?
AAP नेता सौऱभ भारद्वाज ने कहा, ”ममता बनर्जी की टीएमसी बंगाल की सबसे बड़ी पार्टी है. टीएमसी के खिलाफ कांग्रेस औऱ लेफ्ट चुनाव लड़ते हैं. ऐसे में सीट शेयरिंग पेचीदा है, लेकिन जल्द ही सभी मसलों को सुलझा लिया जाएगा. ‘इंडिया’ गठबंधन एक साथ चुनाव लड़ेगा.”
वहीं पंजाब के मुख्यमंत्री और AAP नेता भगवंत मान ने कहा कि हम राज्य में लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस से गठबंधन नहीं करेेंगे. उन्होंने यह दावा भी दोहराया कि AAP सभी 13 सीट पर जीत दर्ज करेगी.
VIDEO | “Mamata Banerjee’s occasion (TMC) is the largest and ruling occasion of (West) Bengal that contests in opposition to Congress and Left Entrance. As each of those events are in INDIA bloc, the seat-sharing can be complicated. However quickly this can all be resolved and INDIA bloc will contest… pic.twitter.com/gjdzUCwMy8
— Press Belief of India (@PTI_News) January 24, 2024
एनसीपी क्या बोली?
एनसीपी की नेता सुप्रिया सुले ने कहा कि इसको लेकर अभी कुछ नहीं बोल सकते, उन्होंने कहा, ”कांग्रेस और टीएमसी के बीच कुछ गलतफहमी हुई है. ऐसे में मुझे लगता है कि दोनों पक्षों से बात करना सबसे सही होगा.”
VIDEO | “There should have been some miscommunication between the Congress and the Trinamool Congress. I believe it could be most acceptable for all of us to talk to the 2 concern companions slightly than me misinforming you as a result of I’ve no information of it,” says NCP chief… pic.twitter.com/aVV9tS40l4
— Press Belief of India (@PTI_News) January 24, 2024
समाजवादी पार्टी ने क्या कहा?
यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी (SP) ने कहा कि गठबंधन में फैसले सभी लोग मिलकर लेते हैं. सपा के नेता अब्बास हैदर ने कहा, ” ममता बनर्जी देश की बड़ी नेता और टीएमसी की अध्यक्ष हैं. गठबंधन में निर्णय सारे दल मिलकर लेते हैं. मुझे उम्मीद है कि टीएमसी औऱ अन्य दल बंगाल में एक निर्णय पर आ जाएंगे.”
VIDEO | “Mamata Banerjee is among the most distinguished leaders in India. All selections within the (INDI) alliance are taken collectively, with leaders discussing after which reaching to a conclusion. So, I consider the TMC and different events will make a decision very quickly,” says… pic.twitter.com/G8cllQzqsU
— Press Belief of India (@PTI_News) January 24, 2024
बीजेपी ने किया हमला?
पश्चिम बंगाल बीजेपी के अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने कहा कि बंगाल में ममता बनर्जी के खिलाफ कांग्रेस और सीपीएम चुनाव लड़ रही है. पंचायत चुनाव के दौरान कांग्रेस और सीपीएम के वर्करों को मारा गया. इनको लगता था कि दिल्ली में राहुल गांधी, सोनिया गांधी, सीताराम येचुरी और ममता बनर्जी के साथ में चाय पीने से कार्यकर्ता टीएमसी को वोट देंगे तो ऐसा नहीं था.
VIDEO | “The (INDIA) alliance was unnatural and never politically viable in (West) Bengal as a result of CPM and Congress are contesting in opposition to TMC,” says West Bengal BJP chief @DrSukantaBJP after CM Mamata Banerjee’s announcement of going it alone within the upcoming Lok Sabha polls.… pic.twitter.com/k6zj7CZtgS
— Press Belief of India (@PTI_News) January 24, 2024
बता दें कि टीएमसी ने 2001 के विधानसभा चुनाव, 2009 के लोकसभा चुनाव और 2011 के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस से गठबंधन किया था. गठबंधन ने 2011 के चुनाव में मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) की अगुवाई वाले वाम मोर्चा की 34 साल पुरानी सरकार को सत्ता से बाहर कर दिया था.
टीएमसी ने 2019 के लोकसभा चुनाव में राज्य में 22 सीटें, कांग्रेस ने दो और बीजेपी ने 18 सीटें जीती थी.
ये भी पढ़ें- Jairam Ramesh on Mamata Determination: ‘कांग्रेस को अभी भी दीदी से उम्मीद’, जयराम रमेश बोले- स्पीड ब्रेकर आते हैं, ममता बगैर I.N.D.I.A. की कल्पना नहीं

Rajneesh Singh is a journalist at Asian News, specializing in entertainment, culture, international affairs, and financial technology. With a keen eye for the latest trends and developments, he delivers fresh, insightful perspectives to his audience. Rajneesh’s passion for storytelling and thorough reporting has established him as a trusted voice in the industry.