spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeIndiaIndia Abstained UNGA Resolution For Ceasefire In Gaza Supported Canadian Draft For...

India Abstained UNGA Resolution For Ceasefire In Gaza Supported Canadian Draft For Release Of Hostages |


UNGA Resolution On Israel Hamas Struggle: भारत ने संयुक्त राष्ट्र महासभा ने शुक्रवार (28  अक्टूबर) को उस प्रस्ताव में वोटिंग से परहेज किया जिसमें इजरायली सैनिक बलों की ओर से गाजा पट्टी में लगातार हो रही जवाबी कार्रवाई के तहत हमले को तुरंत रोकने की मांग की गई थी. हालांकि प्रस्ताव के पक्ष में एक  दो तिहाई बहुमत मिलने की वजह से इसे पारित किया गया है. इसमें गाजा में इजरायली सैन्य बलों और हमास चरमपंथियों के बीच टकराव पर तत्काल विराम लगाने के साथ ही मानवीय आधार पर सतत आम लोगों के लिए निरन्तर, पर्याप्त मात्रा में बिना किसी अवरोध के जीवनरक्षक सामग्री की आपूर्ति सुनिश्चित किए जाने की मांग की गई है.

अपने एक और महत्वपूर्ण कदम में भारत ने कनाडा की ओर से प्रस्तावित उस संशोधन का समर्थन किया जिसमें इजरायल पर हमास के हमले को आतंकवादी हमला बताया गया और इसे कतई स्वीकार नहीं करने की बात कही गई. साथ ही हमास द्वारा बंधक बनाए गए लोगों की तत्काल रिहाई की मांग की गई है. हालांकि भारत और कई अन्य देशों के समर्थन के बावजूद पर्याप्त वोट नहीं मिल पाने की वजह से यह पारित नहीं हो पाया.

RELATED ARTICLES

Most Popular