spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeIndiaIndependence Day Security Arrangements in Delhi AI Based CCTV Cameras Sharpshooters Red...

Independence Day Security Arrangements in Delhi AI Based CCTV Cameras Sharpshooters Red Fort Guard


Independence Day Security: देशभर में इस वक्त स्वतंत्रता दिवस की तैयारियां चल रही हैं. भारत को आजाद हुए गुरुवार (15 अगस्त) को 77 साल हो जाएंगे. दिल्ली में सिक्योरिटी को बेहद ही टाइट कर दिया गया है. जगह-जगह पुलिस बैरिकेडिंग की जा रही है और हर आने-जाने वाले पर नजर रखी जा रही है. दिल्ली पुलिस ने स्वतंत्रता दिवस समारोह से पहले लाल किले के आसपास निगरानी रखने के लिए 700 आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) आधारित चेहरे की पहचान वाले सीसीटीवी कैमरे खरीदे हैं.

लाल किले की मजबूत सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए दिल्ली पुलिस किसी भी तरह की कोई कोताही नहीं बरतना चाहती है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को यहां से लगातार 11वीं बार देश को संबोधित करने वाले हैं. यही वजह है कि सीसीटीवी कैमरों के अलावा 10 हजार सुरक्षाकर्मियों को लाल किले पर तैनात किया जाएगा. एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि प्रधानमंत्री और अन्य गणमान्य व्यक्तियों की सुरक्षा के लिए एलीट स्वाट कमांडो के साथ-साथ शार्पशूटरों को स्ट्रैटेजिक लोकेशन पर तैनात किया जाएगा. 

AI कैमरे रखेंगे लोगों पर नजर, AAP से होगा वेरिफिकेशन

पुलिस ने बताया है कि एआई-बेस्ड सीसीटीवी कैमरों में हाई-रिजॉल्यूशन वाले पैन-टिल्ट-जूम फीचर होंगे, जिससे वे दूर से किसी को भी पहचान सकेंगे. एक अधिकारी ने कहा कि पुलिस लाल किले पर कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आने वाले लोगों की पहचान वेरिफाई करने के लिए स्मार्टफोन-बेस्ड एप्लिकेशन का भी इस्तेमाल करने वाली है. कुल मिलाकर लाल किले को एक ऐसे इलाके में तब्दील कर दिया जाएगा, जहां परिंदा भी पर नहीं मार सकेगा. 

एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन, बस अड्डो पर बढ़ी सुरक्षा

अर्धसैनिक बलों सहित सुरक्षा कर्मियों की अतिरिक्त टीमों को इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशनों, बस अड्डों, मॉल और बाजारों में भी तैनात किया जा रहा है. यातायात को कंट्रोल करने के लिए, लगभग 3,000 यातायात पुलिस कर्मियों को राजधानी भर के प्रमुख जंक्शनों और लाल किले की ओर जाने वाली सड़कों पर तैनात किया जाएगा. पुलिस ने होटल, गेस्ट हाउस, पार्किंग स्थल और रेस्तरां के आसपास भी गश्त तेज कर दी है और किरायेदारों और नौकरों का वेरिफिकेशन किया जा रहा है. 

यह भी पढ़ें: आज ही क्यों पाकिस्तान मनाता है स्वतंत्रता दिवस, क्या हुआ था जब मुल्क आजाद हुआ, जानिए A टू Z

RELATED ARTICLES

Most Popular