(*15*)Pleased Independence Day 2023: देश 77वां स्वतंत्रता दिवस मनाने जा रहा है. 15 अगस्त यानी मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लाल किले की प्राचीर से सुबह 7 बजे तिरंगा फहराएंगे और फिर देश को संबोधित करेंगे. स्वतंत्रता दिवस पर सुरक्षा के लिहज से कई रास्ते और मेट्रो स्टेशन बंद रहेंगे. ऐसे में जो लोग लाल किले पर कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सकेंगे वह घर पर रहकर भी पीएम मोदी के भाषण और स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रमों का आनंद ले सकते हैं.
(*15*)सुरक्षा के मद्देनजर जगह-जगह पर सिक्योरिटी रहती है, चेकिंग होती है और कई रास्तों को बंद कर दिया जाता है. वहीं, लाल किले पर भी काफी लोगों की भीड़ रहती है. ऐसे में आप घर पर ही एबीपी न्यूज या डीडी नेशनल टीवी चैनल पर स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम देख सकते हैं. दोनों चैनल्स पर झंडारोहण, पीएम मोदी के भाषण समेत सभी कार्यक्रमों की लाइव स्ट्रीमिंग की जाएगी. लाइव स्ट्रीमिंग सुबह से ही शुरू हो जाएगी.
(*15*)स्वतंत्रता दिवस पर होते हैं ये कार्यक्रम
15 अगस्त, 1947 को पहली बार लाल किले पर झंडा फहराया गया था, तब से हर साल प्रधानमंत्री स्वतंत्रता दिवस पर यहां झंडा फहराते हैं. इस दिन तिरंगा फहराए जाने के अलावा सशस्त्र सेनाओं और दिल्ली पुलिस की टुकड़ियां प्रधानमंत्री को गार्ड ऑफ ऑनर देती हैं. प्रधानमंत्री का भाषण होता है, 21 तोपों की सलामी दी जाती है और राष्ट्रगान होता है. समारोह के अंत में तिरंगे वाले गुब्बारे आसमान में छोड़े जाते हैं.