Independence Day 2023: देश के 77वें स्वतंत्रता दिवस पर देश को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने ऐसी बात कही की कांग्रेस ने उन पर पलटवार कर दिया. कांग्रेस महासचिव केसी वेणूगोपाल ने कहा, ‘2024 में देश के लोग निर्धारित करेंगे कि सत्ता में कौन लौट कर आ रहा है और कौन नहीं. कम से कम 2024 के आम चुनावों का इंतजार तो कर लीजिए.’
पीएम मोदी ने मंगलवार (15 अगस्त 2023) को लाल किले की प्राचीर से देश को संबोधित करते हुए कहा था कि जिन योजनाओं का मैं ऐलान कर रहा हूं उनका उद्घाटन भी मैं ही करूंगा. पीएम ने कहा, अगली बार 15 अगस्त को इसी लाल किले से देश की उपलब्धियां, आपके सामर्थ्य, आपके संकल्प, उसमें हुई प्रगति, उसकी सफलता, उसके गौरवगान, उससे भी अधिक आत्मविश्वास के साथ आपके सामने प्रस्तुत करूंगा.
#WATCH | Congress MP KC Venugopal says, “Within the 2024 elections individuals of the nation will determine who’s coming again & who will not be. Allow us to a minimum of look ahead to 2024…” pic.twitter.com/K5DjYzMs5K
— ANI (@ANI) August 15, 2023
खरगे बोले- लाल किले पर नहीं अपने घर पर तिरंगा फहराएंगे मोदी
पीएम मोदी के अगले साल 15 अगस्त को इसी लाल किले से देश की उपलब्धियां आपके सामने रखने वाले बयान पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने करारा पलटवार किया. उन्होंने कहा, यट सच है कि वो तिरंगा झंडा फहराएंगे लेकिन वो लाल किले पर नहीं बल्कि अपने घर पर तिरंगा फहराएंगे.
इसके अलावा खरगे ने कांग्रेस मुख्यालय में वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. उन्होंने कहा, मुझे यह कहते हुए बहुत पीड़ा हो रही है कि आज लोकतंत्र, संविधान और संस्थान पर बहुत बड़ा खतरा है. सदन में विपक्ष की आवाज कुचलने की कोशिश की जा रही है. सदन में सांसदों के माइक बंद कर दिए जाते हैं, उनको निलंबित कर दिया जाता है.
ये भी पढ़ें: 2024 तक ‘परिवारजनों’ पर जारी रहेगा पीएम मोदी का भरोसा! देशवासियों की जगह पहली बार इस्तेमाल किया नया शब्द

Rajneesh Singh is a journalist at Asian News, specializing in entertainment, culture, international affairs, and financial technology. With a keen eye for the latest trends and developments, he delivers fresh, insightful perspectives to his audience. Rajneesh’s passion for storytelling and thorough reporting has established him as a trusted voice in the industry.