Independence Day 2023 Special: पूरा देश आज 15 अगस्त को आजादी के जश्न में डूबा हुआ है. 77वें स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लाल किले पर तिरंगा फहराएंगे. इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी लाल किले की प्राचीर से देशवासियों को संबोधित करेंगे. लाल किले से पीएम मोदी का ये लगातार 10वां संबोधन होगा. जश्न ए आजादी के कार्यक्रम के लिए लाल किला पूरी तरह सजा हुआ है.
लाल किले पर स्वतंत्रता दिवस के उत्सव में शामिल होने के लिए देश भर से अलग-पेशों से जुड़े 1800 विशेष अतिथियों को उनके जीवनसाथी के साथ आमंत्रित किया गया है. इनमें सरपंच, किसान उत्पादक संगठन योजना से जुड़े लोग, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के प्रतिभागी, नई संसद भवन सहित सेंट्रल विस्टा परियोजना से निर्माण श्रमिक शामिल हैं.
ये होंगे खास मेहमान
- 660 सीमावर्ती गांवों के 400 सरपंच
- किसान उत्पादन संगठन योजना के 250 लोग
- किसान सम्मान निधि योजना के 50 किसान
- कौशल विकास योजना से जुड़े 50 लोग
- सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट से जुड़े 50 मजदूर
- खादी से जुड़े 50 कार्यकर्ता
- सीमा पर सड़क निर्माण से जुड़े 50 लोग
- अमृत सरोवर से जुड़े 50 लोग
- हर घर जल योजना से जुड़े 50 लोग(*15*)प्राइमरी स्कूलों के 50 टीचर(*15*)अस्पतालों के 50 नर्स(*15*)मछली पालन से जुड़े 50 लोग
लाल किले पर होगा खास
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार 10वीं बार लाल किले पर तिरंगा फहराएंगे. मेजर निकिता नायर और मेजर जास्मीन कौर राष्ट्रीय ध्वज फहराने में प्रधानमंत्री की सहायता करेंगी. ऐसा करके वे उन खास प्रधानमंत्रियों की लिस्ट में शामिल हो जाएंगे, जो 10 या इससे अधिक बार लाल किले से तिरंगा फहरा चुके हैं. इसके पहले पंडित जवाहरलाल नेहरू (17 बार), इंदिरा गांधी (11 बार), मनमोहन सिंह (10 बार) ही ऐसा कर चुके हैं.
लाल किले पर स्वतंत्रता दिवस के उत्सव के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. इसके साथ ही ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ समारोह का समापन भी होगा. पीएम मोदी ने 2021 में इसे शुरू किया था. लाल किले पर हो रही स्वतंत्रता दिवस समारोह में देश भर के 1100 एनसीसी कैडेट हिस्सा ले रहे हैं. जी-20 की झलक भी यहां पर दिखाई देगी. फूलों की सजावट में जी-20 का प्रतीक चिह्न नजर आएगा.
यह भी पढ़ें
‘जय हिंद’, पीएम मोदी ने दी 77वें स्वतंत्रता दिवस की बधाई, दोहराया विकसित भारत का संकल्प, जानें क्या कहा