Independence Day 2023 Particular: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने मंगलवार (15 अगस्त) को दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले साल लाल किले से नहीं अपने घर पर झंडा फहराएंगे. आज यानी 77वें स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री मोदी ने 2024 लोकसभा चुनाव में जीत की भविष्यवाणी करते हुए कहा कि वह अगले साल इसी लाल किले से तिरंगा फहराएंगे. उनके इस बयान पर मल्लिकार्जुन खरगे ने प्रतिक्रिया दी.(*15*)
90 मिनट के अपने भाषण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह भी कहा कि जिन योजनाओं का उन्होंने शिलान्यास किया है, उनका उद्घाटन भी करेंगे. उनके इन दावों पर मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, ‘वह अगले साल झंडा फहराएंगे, लेकिन अपने घर पर.'(*15*)
लाल किले पर समारोह में शामिल नहीं हुए मल्लिकार्जुन खरगे
मल्लिकार्जुन खरगे 77वें स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए. उनकी कुर्सी वहां खाली रही. कार्यक्रम में उनकी गैरमौजूदगी को लेकर सवाल उठे तो मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि उन्हें अपने कार्यालय पर झंडा फहराना था अगर लाल किले पर आयोजित कार्यक्रम में जाते तो कार्यालय पर झंडा नहीं फहरापाते.(*15*)