spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeIndiaImran Masood On BSP Mayawati Joining India Opposition Alliance Congress

Imran Masood On BSP Mayawati Joining India Opposition Alliance Congress


Imran Masood: पश्चिमी उत्तर प्रदेश के बड़े मुस्लिम चेहरों में से एक इमरान मसूद शनिवार (7 अक्टूबर) को कांग्रेस ज्वाइन करने वाले हैं. डेढ़ साल पहले कांग्रेस छोड़कर समाजवादी पार्टी और फिर बीएसपी में जाने वाले इमरान की कांग्रेस में घर वापसी हो रही है. एबीपी न्यूज से एक्सक्लूसिव बातचीत में इमरान ने कहा कि वह कांग्रेस पार्टी छोड़कर नहीं जाना चाहते थे, मगर कार्यकर्ताओं के दबाव में उन्हें पार्टी छोड़कर जाने का फैसला करना पड़ा. 

कांग्रेस नेता राहुल गांधी-प्रियंका गांधी की तारीफ करने और बीएसपी को इंडिया गठबंधन में शामिल होने की सलाह देने के बाद ही इमरान को बीएसपी से बाहर किया गया. जब इसे लेकर सवाल हुआ तो इमरान ने कहा कि बहन जी (मायावती) की राजनीति को देखकर ऐसा लगता है कि उनके ऊपर किसी तरह का दबाव है. मैं फिर से कहना चाहता हूं कि सपा, कांग्रेस और बीएसपी तीनों को ही साथ आना चाहिए. मैं फिर से बहन जी को कहूंगा कि वह कांग्रेस/इंडिया के साथ आ जाएं. 

अखिलेश ने मुझे किया वादा नहीं किया पूरा: इमरान

इमरान ने अखिलेश यादव को लेकर भी बात की. उन्होंने कहा कि अखिलेश बड़े नेता हैं, मगर उन्होंने मुझसे जो वादा किया था, उन्होंने उसे पूरा नहीं किया. सहारनपुर से आने वाले इमरान मसूद ने यूपी विधानसभा चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस छोड़कर समाजवादी पार्टी में जाने का फैसला किया था. लेकिन फिर उन्होंने यूपी निकाय चुनाव से ठीक पहले बसपा में एंट्री कर ली. कांग्रेस में लौट रहे इमरान का कहना है कि कांग्रेस/राहुल गांधी ही बीजेपी को रोक सकते हैं. 

ओवैसी पर क्या बोले इमरान मसूद?

2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए अभी से ही तैयारियां शुरू हो गई हैं. कांग्रेस इमरान मसूद के जरिए सहारनपुर समेत पश्चिमी यूपी के मुस्लिमों को अपने साथ करना चाहेगी. यही वजह है कि इमरान की वापसी हो रही है. हालांकि, इस बार चुनावी मैदान में असदुद्दीन ओवैसी भी होने वाले हैं, जो मुस्लिम वोटों को अपनी ओर करने का भरपूर प्रयास करेंगे. राजनीतिक हलकों में ओवैसी को बीजेपी की बी टीम भी कहा जाता है. 

ओवैसी को लेकर जब इमरान मसूद से सवाल किया गया कि क्या उनका कोई असर होगा. इस पर इमरान ने कहा कि ओवैसी का कोई असर नहीं होने वाला है. ओवैसी के बारे में बी टीम की बात जो कही जाती है, वो बिल्कुल ठीक है. 

राम करोड़ों लोगों के आस्था के प्रतीक

इमरान मसूद ने राम मंदिर को लेकर भी बात की. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी राम मंदिर जाते हैं तो इसमें किसी को कोई आपत्ति नहीं है. हमारा मजहब भी यही कहता है. राम करोड़ों लोगों की आस्था के प्रतीक हैं. हिंदुओ के भी और मुसलमानों के भी. 

यह भी पढ़ें: कांग्रेस से एसपी, फिर बीएसपी और अब वापस कांग्रेस में जाने की तैयारी, जानें कौन हैं इमरान मसूद

RELATED ARTICLES

Most Popular