spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeIndiaImd Weather Update Heavy Rainfall Himachal Bengal Sikkim Thuderstorms Lightning Delhi Up...

Imd Weather Update Heavy Rainfall Himachal Bengal Sikkim Thuderstorms Lightning Delhi Up Know Update


Weather Update: देशभर में सक्रिय मानसून ने जीवन अस्त व्यस्त कर दिया है. झमाझम बारिश की वजह से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. मौसम विभाग के ताजा पूर्वानुमान के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार 14 अगस्त और मंगलवार 15 अगस्त को बिजली कड़कने के साथ झमाझम बारिश होगी. दिल्ली का 14 अगस्त को अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. इसके अलावा बुधवार 16 अगस्त को राष्ट्रीय राजधानी का मौसम साफ रहेगा.

उत्तर प्रदेश में भी हल्की बारिश का दौर जारी है. मौसम विभाग के ताजा पूर्वानुमान के मुताबिक सोमवार 14 अगस्त को उत्तर प्रदेश में भारी बारिश की संभावना आसार है. इसके अलावा आईएमडी के मुताबिक राज्य में अगले दो दिन तक ऐसे ही बारिश की आशंका जताई गई है.



 

ऑरेंज अलर्ट किया गया है जारी
उत्तराखंड के लिए भी मौसम विभाग ने 15 और 16 अगस्त को तेज बारिश की चेतावनी के साथ ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. मध्य प्रदेश में भी विभाग ने मंगलवार 15 अगस्त को तेज बारिश की संभावना जताई है. मानसून के दस्तक देने के बाद से मध्य प्रदेश में अधिकांश जिले ऐसे हैं, जहां पर सामान्य बारिश दर्ज की गई है.

आईएमडी के ताजा अपडेट के मुताबिक राजस्थान के कुछ जिलों में 16 और 17 अगस्त को हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. इसके अलावा बाकी के जनपदों में छिटपुट बारिश होने के आसार है. हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है. प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में विभाग की ओर से येलो अलर्ट जारी किया गया है. आने वाले पांच दिन तक प्रदेश में मौसम खराब रहने का अनुमान है.

कहां कहां होगी बारिश?
मौसम विभाग ने पश्चिम बंगाल और सिक्किम के लिए 14 को बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा बिहार, अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय के कुछ हिस्सों में भी भारी बारिश की भविष्यवाणी की गई है. नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में अगले दो दिन तक तेज बारिश होने का अनुमान है.

यह भी पढ़ें

Asian Video games: भारतीय ओलंपिक संघ ने बताया क्यों पहलवान विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया को एशियाई खेलों के ट्रायल से दी छूट, जानें वजह



RELATED ARTICLES

Most Popular