IMD Rain Alert: देश के कई हिस्सों में भारी बारिश से लोग परेशान हैं और काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. यमुना के बाद अब हिंडन नदी भी उफान पर है. इसके कारण नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद और गुरुग्राम, फरीदाबाद सहित एनसीआर के अन्य शहरों में बाढ़ का खतरा बढ़ गया है.
इन सबके बीच मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने भी बारिश का लेकर अपडेट जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक कोंकण, गोवा, मध्य महाराष्ट्र और तटीय इलाकों में अत्यधिक भारी बारिश होने की संभावना है. अगले 2 दिनों के दौरान कर्नाटक, तटीय आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में बारिश में पहले से कमी आएगी.
पहाड़ी राज्यों में कैसा रहेगा हाल
अगर पहाड़ी राज्यों की बात करें तो हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बारिश ने कहर बरपा रखा है. उत्तराखंड के उत्तरकाशी में तबाही का सिलसिला जारी है और हरिद्वार स्थित मनसा देवी पहाड़ी पर भी खतरा मंडराने लगा है. वहीं, हिमाचल के सोलन, सिरमौर, मंडी, हमीरपुर, कांगड़ा, चंबा, बिलासपुर, ऊना और शिमला में ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया गया है.
मानसून की ताजा स्थिति
इसके अलावा अगले 3 दिनों के दौरान हरियाणा, चंडीगढ़ और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कमी आएगी. आईएमडी का कहना है कि मॉनसून ट्रफ एक्टिव है और अपनी सामान्य स्थिति से साउथ में है. 26-30 तारीख के दौरान ओडिशा में, 26-28 जुलाई के दौरान उप-हिमालय पश्चिम बंगाल और सिक्किम, झारखंड बिहार में 29 और 30 जुलाई को बारिश होने का अनुमान है.
महाराष्ट्र में बारिश ने मचाई तबाही
महाराष्ट्र के विभिन्न हिस्सों में भी बारिश हो रही है. ठाणे, पालघर और मुंबई उपनगरों में भारी बारिश हो रही है. सिंधुदुर्ग, कोल्हापुर, ठाणे, पालघर और मुंबई के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. वहीं, मराठवाड़ा और विदर्भ के कुछ जिलों समेत उत्तरी महाराष्ट्र में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है.
ये भी पढ़ें:
Gyanvapi Survey: ज्ञानवापी सर्वे पर रोक बरकरार, सुनवाई के दौरान हिंदू और मुस्लिम पक्ष ने हाई कोर्ट में क्या दलीलें दीं?