(*6*)Weather Replace At present: देश के कई राज्यों में ठंड बढ़ने के बाद लोग गर्म कपड़े पहनकर ही घर से बाहर निकल रहे हैं. वहीं दूसरी ओर राजधानी दिल्ली में एक बार फिर एक्यूआई गंभीर श्रेणी में पहुंच गया, जिसके बाद यहां की जहरीली हवा में सांस लेना लोगों के लिए दुश्वार हो गया है. मौसम विभाग के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर समेत 7 राज्यों में अगले 24 घंटों के दौरान बारिश की संभावना है. इतना ही नहीं मौसम विभाग ने अगले हफ्ते से उत्तर भारत में ठंड और अधिक बढ़ जाने की संभावना जताई है.
मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली-NCR में आज यानी शनिवार (25 नवंबर) को अधिकतम तापमान 26 डिग्री और न्यूनतम तापमान 14 डिग्री रहने की संभावना है. वहीं दिल्ली में ठंड के साथ अब धुंध भी बढ़ने लगी है, जिसके चलते लोगों को सुबह में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. दिल्ली के एक्यूआई की बात करें तो एक बार फिर यहां की हवा खतरनाक स्तर पर पहुंच गई है.
(*6*)दिल्ली में AQI 400 के पार
राजधानी का ओवर ऑल एयर क्वालिटी इंडेक्स शुक्रवार को 388 रहा, इतना ही नहीं कई इलाकों में AQI 400 के पार भी दर्ज किया गया. एक्यूआई शून्य से 50 के बीच ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 से 450 के बीच ‘गंभीर’ माना जाता है. एक्यूआई के 450 से ऊपर हो जाने पर इसे ‘अति गंभीर’ श्रेणी में माना जाता है.
(*6*)राजस्थान के 6 जिलों में बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार, आज केरल, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक और लक्षद्वीप में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. इसके अलावा राजस्थान के 6 जिलों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, जिसमें चित्तौड़गढ़, सिरोही, उदयपुर, बाड़मेर, जालोर और पाली के नाम शामिल हैं. स्काईमेट वेदर के अनुसार, 25 नवंबर से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने जा रहा है, जिसके बाद जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी और बारिश के आसार हैं.
(*6*)यह भी पढ़ें:-
(*6*)Rajasthan Election Stay: राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग कुछ देर में होगी शुरू, बीजेपी से कांग्रेस तक हो रहे जीत के दावे