IMD Rain Alert: हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) और उत्तराखंड ((*29*)) में बारिश के कारण लोगों पर आफत टूट पड़ी है. हिमाचल में लगातार भारी बारिश की वजह से कम से कम 41 लोगों की मौत हो चुकी है वहीं उत्तराखंड से भी भूस्खलन से भारी तबाही की खबर है. मौसम विभाग (IMD) ने दोनों राज्यों के लिए अगले कुछ दिनों में और भारी बारिश की भविष्यवाणी की है.
1. हिमाचल प्रदेश में सोमवार (14 अगस्त) को भी बारिश का कहर जारी रहा और अब तक कम से कम 41 लोगों की मौत हो चुकी है. इनमें से नौ लोगों की मौत शिमला में भूस्खलन के बाद मलबे में दबने से हुई. शिमला के समर हिल इलाके में शिव मंदिर के मलबे में अभी कई लोगों के दबे होने की आशंका है. सावन का महीना होने के कारण हादसे के वक्त मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे.
2. हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शिमला के समर हिल क्षेत्र में भूस्खलन स्थल पर स्थिति का निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि मैं लोगों से घर के अंदर रहने, नदियों और भूस्खलन-संभावित क्षेत्रों के पास न जाने की अपील करूंगा. बहाली का काम बारिश रुकते ही शुरू हो जाएगा. हिमाचल के सोलन जिले के जादोन गांव में बादल फटने से रविवार रात को एक ही परिवार के सात सदस्यों की मौत हो गई थी.
3. हिमाचल में भारी बारिश के मद्देनजर सभी स्कूल और कॉलेज को सोमवार को बंद रखने का आदेश दिया गया था. आईएमडी ने कहा कि पिछले 24 घंटों में देश के विभिन्न हिस्सों में भारी बारिश हुई है. उत्तराखंड का ऋषिकेश 42.00 सेमी बारिश के साथ पहले स्थान पर है, इसके बाद कांगड़ा, हिमाचल प्रदेश 27.00 सेमी बारिश के साथ दूसरे स्थान पर है.
4. हिमाचल प्रदेश के आईएमडी के उप निदेशक बुई लाल ने न्यूज़ एजेंसी एएनआई को बताया कि पिछले 24 घंटों में हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश हुई है. अगले 24 घंटों के लिए प्रदेश में रेड अलर्ट जारी किया है. 18 अगस्त तक राज्य में बारिश का अनुमान जताया है.
5. आईएमडी ने कहा कि 15 अगस्त के लिए येलो अलर्ट जारी किया है जिसमें चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, सोलन, शिमला, सिरमौर और हमीरपुर शामिल हैं. जुतोग और समर हिल रेलवे स्टेशनों के बीच कालका-शिमला रेलवे ट्रैक भी भारी बारिश के कारण बह गया है. कंडाघाट-शिमला के बीच ट्रेनों की आवाजाही रद्द की गई है.
6. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने हिमाचल प्रदेश में लोगों की मृत्यु पर सोमवार को गहरा शोक व्यक्त किया और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की. राष्ट्रपति भवन ने राष्ट्रपति मुर्मू के हवाले से ट्विटर पर पोस्ट किया कि हिमाचल प्रदेश में दुर्भाग्यपूर्ण हादसों में अनेक लोगों की मृत्यु के समाचार से मुझे बहुत दुख हुआ है. मैं शोक-संतप्त परिवारों के प्रति गहन संवेदना व्यक्त करती हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं.
7. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर कहा कि हिमाचल प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर भारी बारिश और भूस्खलन से हुई जनहानि अत्यंत दुःखद है. एनडीआरएफ की टीमें स्थानीय प्रशासन के साथ राहत व बचाव कार्यों में लगी हैं. शोक संतप्त परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं. ईश्वर उन्हें यह दु:ख सहने की शक्ति दें. मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं.
8. उत्तराखंड में भारी बारिश के कारण ऋषिकेश में गंगा नदी का जलस्तर बढ़ गया है. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ऋषिकेश में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों और गंगा नदी के बढ़ते जल स्तर का हवाई सर्वेक्षण किया. इसके अलावा नीलकंठ मार्ग पर मोहन चट्टी क्षेत्र में हरियाणा का एक परिवार मलबे में दब गया. यहां 5 लोगों के दबने की सूचना है, जिसमें पति-पत्नी, उनके दो बेटे और पत्नी का भाई शामिल हैं. कम से कम 10-15 जगहों पर मलबे के कारण सड़क बाधित है. मलबे को हटाने का काम चल रहा है.
9. उत्तराखंड के पौड़ी जिले के लक्ष्मणझूला क्षेत्र में सोमवार को भूस्खलन होने के बाद चार से पांच व्यक्तियों के लापता होने की खबर है. पौड़ी की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे ने बताया कि भारी बारिश के कारण एक रिजॉर्ट पर भूस्खलन का मलबा गिर गया जिससे उसके नीचे चार-पांच व्यक्ति दब गए हैं. सूचना मिलते ही बचाव एवं राहत दल मौके पर पहुंचे और मलबे में दबे लोगों की तलाश शुरू कर दी गई है.
10. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि पौड़ी में कई लोगों के हताहत होने की सूचना मिली है जो अत्यंत दुखद है. मौसम विभाग ने उत्तराखंड के छह जिलों- देहरादून, टिहरी, पौड़ी, उधमसिंह नगर, नैनीताल और चंपावत में सोमवार के लिए बारिश का रेड अलर्ट और हरिद्वार में ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. उत्तराखंड में हो रही भारी बारिश को देखते हुए दो दिन के लिए चारधाम यात्रा स्थगित कर दी गयी है.
(इनपुट पीटीआई से भी)
ये भी पढ़ें-
Chandrayaan 3 Replace: चांद के और करीब पहुंचा चंद्रयान-3, मिशन मून के लिए बड़ा दिन होगा 16 अगस्त

Rajneesh Singh is a journalist at Asian News, specializing in entertainment, culture, international affairs, and financial technology. With a keen eye for the latest trends and developments, he delivers fresh, insightful perspectives to his audience. Rajneesh’s passion for storytelling and thorough reporting has established him as a trusted voice in the industry.