spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeIndiaIdeas of India Reside: आइडिया ऑफ इंडिया का दूसरा सेशन आज, सिनेमा-अर्थव्यवस्था...

Ideas of India Reside: आइडिया ऑफ इंडिया का दूसरा सेशन आज, सिनेमा-अर्थव्यवस्था समेत इन मुद्दों पर होगी चर्चा



<p fashion="text-align: justify;"><robust>ABP Community Ideas Of India:</robust> एबीपी नेटवर्क के सालाना शिखर सम्मेलन आइडिया ऑफ इंडिया पिछले दो सालों की तरह इस साल भी आयोजित हुआ है. शनिवार (24 फरवरी) को आइडिया ऑफ इंडिया कार्यक्रम का दूसरा दिन है. आइडिया ऑफ इंडिया देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में आयोजित हो रहा है. इस कार्यक्रम का थीम पीपुल्स इंडिया है. देश और दुनिया की प्रमुख हस्तियां इस कार्यक्रम का हिस्सा बन रहे हैं.</p>
<p fashion="text-align: justify;">आज के कार्यक्रम में अंतरराष्ट्रीय मुद्दों से लेकर देश की अर्थव्यवस्था तक पर बात की जाएगी. ब्रिटेन की पूर्व गृह मंत्री सुएला ब्रेवरमैन से लेकर अर्थव्यवस्था के मुद्दे पर अरविंद पनगढ़िया तक आज के कार्यक्रम में शिरकत फरमा रहे हैं. &nbsp;एबीपी नेटवर्क के इस कार्यक्रम का आयोजन ऐसे समय पर हो रहा है, जब देश में कुछ महीनों में लोकसभा चुनाव 2024 का होने वाले हैं. इस चुनाव पर सभी की निगाहें हैं, क्योंकि इसमें कई राजनीतिक दलों के नेता हिस्सा ले रहे हैं.&nbsp;</p>
<p fashion="text-align: justify;">शुक्रवार को कांग्रेस सासंद शशि थरूर और महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम और बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस ने हिस्सा लिया. आज के कार्यक्रम में एक बार फिर से आपको शशि थरूर नजर आएंगे. उनके अलावा जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला, शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी और बीजेपी सांसद पूनम महाजन भी आइडिया ऑफ इंडिया में शामिल हो रही हैं. करीना कपूर, शोभिता धूलीपाला जैसी बॉलीवुड अभिनेत्रियां भी कार्यक्रम का हिस्सा हैं.&nbsp;</p>
<p fashion="text-align: justify;">यह कार्यक्रम ABP Reside YouTube पर लाइव-स्ट्रीम किया जा रहा है. इसके अलावा Abplive.com पर आपको इस शिखर सम्मलेन से जुड़े ताजा अपडेट्स मिलेंगे. वहीं, आइडियाज ऑफ इंडिया समिट के सेशन का प्रसारण एबीपी नेटवर्क के टेलीविजन चैनल पर भी किया जा रहा है. नीचे, कार्ड सेक्शन में जानिए कार्यक्रम से जुड़े पल-पल के ताजा अपडेट्सः&nbsp;</p>

RELATED ARTICLES

Most Popular