Telangana Government Exams: हैदराबाद के अशोक नगर में एक लड़की के आत्महत्या कर लेने के कारण इलाके में सैकड़ों छात्रों ने विरोध प्रदर्शन किया. छात्रों का कहना था कि लड़की ने आत्महत्या इसलिए कि क्योंकि वह गर्वनमेंट एग्जाम की तैयारी कर रही थी और सरकार एग्जाम कैंसिल कर दे रही थी. इससे परेशान होकर लड़की ने आत्महत्या कर ली.
लड़की की आत्महत्या से आहत हजारों स्टुडेंट ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. चिक्कड़पल्ली पुलिस ने शुक्रवार (13 अक्टूबर 2023) को इस मामले पर एफआईआर दर्ज कर ली. सरकार विरोधी इस प्रदर्शन में हिस्सा लेने के लिए बीजेपी के राज्यसभा सांसद के लक्ष्मण भी मौजूद रहे. इस दौरान उन्होंने तेलंगाना सरकार पर बच्चों के भविष्य से खेलने का आरोप लगाया.