Information
oi-Kanchan Goyal

ऋतिक
रोशन
को
बॉलीवुड
का
ग्रीक
गॉड
माना
जाता
है.
इतना
ही
नहीं
आपको
बता
दें
कि
उनकी
फिल्में
भी
काफी
ज्यादा
हिट
गई
है।
उनकी
लोकप्रियता
कब
ज्यादा
हुई
जब
उन्होंने
फिल्म
‘कहो
ना
प्यार
है’
में
काम
किया।
इस
फिल्म
को
उन्हीं
के
पिता
राकेश
रोशन
ने
निर्देशित
किया
था।
बता
दें
कि
इस
फिल्म
के
बाद
ऋतिक
रोशन
एक
जाना
माना
चेहरा
बन
गए
थे।
जिसके
बाद
वह
संयोग
से
सुजैन
खान
से
मिले
और
दोनों
को
एक
दूसरे
से
प्यार
हो
गया।
13
साल
में
टूटी
थी
ऋतिक
की
शादी
ऋतिक
रोशन
और
सुजैन
खान
दोनों
ने
एक
दूसरे
से
शादी
रचा
ली.
खाना
कि
13
साल
से
ज्यादा
दोनों
का
रिश्ता
चल
नहीं
पाया।
लेकिन
दोनों
की
शादी
टूटने
की
कई
वजह
बताई
गई।
जिनमें
सबसे
अहम
वजह
बताई
गई
की
ऋतिक
और
उनकी
को-एक्ट्रेसेस
के
साथ
नजदीकियां।
लेकिन
एक
बार
कथित
तौर
पर
ऋतिक
रोशन
और
करीना
कपूर
के
रिलेशनशिप
की
खबरें
आई।
लेकिन
बाद
में
एक्टर
ने
इन
सभी
बातों
को
अफवाह
के
तौर
पर
संबोधित
किया।
ऋतिक
ने
डेटिंग
की
अफवाहों
पर
लगाया
विराम
टेली
चक्कर
की
एक
रिपोर्ट
की
मानें
तो
आपको
बता
दें
कि
ऋतिक
रोशन
ने
इन
सभी
अफवाहों
को
झूठा
ठहराया।
यहां
तक
कि
उन्होंने
मीडिया
को
भी
फटकार
लगाई।
ऋतिक
रोशन
ने
कहा
कि
“ये
सिलसिला
यहीं
पर
नहीं
रुका।
अफवाह
उड़ाई
गई
कि
करीना
ने
मुझे
प्यार
करने
के
लिए
मजबूर
किया।
यहां
तक
कि
मैंने
उसे
गेट
लॉस्ट
कह
दिया.
अरे!
इट्स
सो
सिक।
मुझे
इसीलिए
ऐसा
लगता
है
क्योंकि
यह
सब
मनगढ़ंत
कहानियां
है।
हमारा
नाम
लिए
बिना
ये
अफवाहें
उड़ाई
गई।”
ऋतिक
ने
लिया
करीना
कपूर
के
लिए
स्टैंड
इसी
इंटरव्यू
में
ऋतिक
रोशन
ने
करीना
कपूर
का
पक्ष
लेते
हुए
आगे
कहा
कि
“मीडिया
द्वारा
करीना
कपूर
को
काफी
ज्यादा
गलत
समझा
गया।
मुझे
अपने
लिए
बुरा
नहीं
लग
रहा
है।
मुझे
सिर्फ
उसके
लिए
बुरा
लग
रहा
है
क्योंकि
वह
बहुत
ही
ज्यादा
प्यारी
है।
उन्हें
पूरी
तरह
गलत
समझा
गया
और
मीडिया
में
भी
गलत
तरीके
से
उनका
पक्ष
रखा
गया
है।”
ऋतिक
के
प्यार
में
दीवानी
हुईं
थी
करीना
वहीं
अगर
हम
करीना
कपूर
की
बात
करें
तो
आपको
बता
दें
कि
उन्होंने
साल
2001
में
आई
फिल्म
‘यादें’
और
2003
में
आई
फिल्म
‘मैं
प्रेम
की
दीवानी
हूं’
में
ऋतिक
रोशन
के
साथ
में
काम
किया
था।
हालांकि
बताया
जाता
है
कि
करीना
कपूर
इन
दिनों
एक्टर
के
प्यार
में
दीवानी
हो
गई
थी
और
एक
वक्त
फिर
ऐसा
भी
आया
कि
बेबो
के
परिवार
वालों
को
उन्हें
चेतावनी
देनी
पड़ी।
हालांकि
इसके
बाद
दोनों
ने
एक
दूसरे
से
दूरी
बना
ली।
करीना
कपूर
ने
ऋतिक
संग
अफेयर
पर
तोड़ी
चुप्पी
लेकिन
एक
बार
फिल्मफेयर
के
साथ
इंटरव्यू
के
दौरान
करीना
कपूर
से
ऋतिक
रोशन
के
साथ
अफेयर
की
खबरों
को
लेकर
बात
की
गई
तो
उन्होंने
जवाब
में
कहा
कि
“मैं
ना
तो
शादीशुदा
मर्दों
के
पीछे
जाती
हूं
और
ना
ही
उनके
साथ
में
कोई
अफेयर
रखना
चाहती
हूं।
शादीशुदा
पुरुष
शायद
मेरे
करियर
के
लिए
काफी
हानिकारक
हो
सकते
हैं।
आप
जाकर
निर्माताओं
और
निर्देशकों
के
साथ
साथ
वितरकों
से
पूछिए
कि
वह
लोग
मुझे
और
ऋतिक
को
साथ
में
कास्ट
क्यों
करना
चाहते
हैं।
साफ
तौर
पर
जाहिर
है
कि
हम
दोनों
की
जोड़ी
ऑनस्क्रीन
दर्शकों
को
पसंद
आती
है।”
English abstract
Hrithik Roshan put an end to the rumours of dating with Kareena Kapoor, he said that It’s so sick.
Story first revealed: Wednesday, June 21, 2023, 15:59 [IST]

Rajneesh Singh is a journalist at Asian News, specializing in entertainment, culture, international affairs, and financial technology. With a keen eye for the latest trends and developments, he delivers fresh, insightful perspectives to his audience. Rajneesh’s passion for storytelling and thorough reporting has established him as a trusted voice in the industry.