spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeEntertainmentHrithik Roshan put an end to the rumours of dating with Kareena...

Hrithik Roshan put an end to the rumours of dating with Kareena Kapoor, he said that It’s so sick


bredcrumb

Information

oi-Kanchan Goyal

|
Hrithik Roshan And Kareena Kapoor Affair,

ऋतिक
रोशन
को
बॉलीवुड
का
ग्रीक
गॉड
माना
जाता
है.
इतना
ही
नहीं
आपको
बता
दें
कि
उनकी
फिल्में
भी
काफी
ज्यादा
हिट
गई
है।
उनकी
लोकप्रियता
कब
ज्यादा
हुई
जब
उन्होंने
फिल्म
‘कहो
ना
प्यार
है’
में
काम
किया।
इस
फिल्म
को
उन्हीं
के
पिता
राकेश
रोशन
ने
निर्देशित
किया
था।
बता
दें
कि
इस
फिल्म
के
बाद
ऋतिक
रोशन
एक
जाना
माना
चेहरा
बन
गए
थे।
जिसके
बाद
वह
संयोग
से
सुजैन
खान
से
मिले
और
दोनों
को
एक
दूसरे
से
प्यार
हो
गया।

13
साल
में
टूटी
थी
ऋतिक
की
शादी

ऋतिक
रोशन
और
सुजैन
खान
दोनों
ने
एक
दूसरे
से
शादी
रचा
ली.
खाना
कि
13
साल
से
ज्यादा
दोनों
का
रिश्ता
चल
नहीं
पाया।
लेकिन
दोनों
की
शादी
टूटने
की
कई
वजह
बताई
गई।
जिनमें
सबसे
अहम
वजह
बताई
गई
की
ऋतिक
और
उनकी
को-एक्ट्रेसेस
के
साथ
नजदीकियां।
लेकिन
एक
बार
कथित
तौर
पर
ऋतिक
रोशन
और
करीना
कपूर
के
रिलेशनशिप
की
खबरें
आई।
लेकिन
बाद
में
एक्टर
ने
इन
सभी
बातों
को
अफवाह
के
तौर
पर
संबोधित
किया।

ऋतिक
ने
डेटिंग
की
अफवाहों
पर
लगाया
विराम

टेली
चक्कर
की
एक
रिपोर्ट
की
मानें
तो
आपको
बता
दें
कि
ऋतिक
रोशन
ने
इन
सभी
अफवाहों
को
झूठा
ठहराया।
यहां
तक
कि
उन्होंने
मीडिया
को
भी
फटकार
लगाई।
ऋतिक
रोशन
ने
कहा
कि
“ये
सिलसिला
यहीं
पर
नहीं
रुका।
अफवाह
उड़ाई
गई
कि
करीना
ने
मुझे
प्यार
करने
के
लिए
मजबूर
किया।
यहां
तक
कि
मैंने
उसे
गेट
लॉस्ट
कह
दिया.
अरे!
इट्स
सो
सिक।
मुझे
इसीलिए
ऐसा
लगता
है
क्योंकि
यह
सब
मनगढ़ंत
कहानियां
है।
हमारा
नाम
लिए
बिना
ये
अफवाहें
उड़ाई
गई।”

ऋतिक
ने
लिया
करीना
कपूर
के
लिए
स्टैंड

इसी
इंटरव्यू
में
ऋतिक
रोशन
ने
करीना
कपूर
का
पक्ष
लेते
हुए
आगे
कहा
कि
“मीडिया
द्वारा
करीना
कपूर
को
काफी
ज्यादा
गलत
समझा
गया।
मुझे
अपने
लिए
बुरा
नहीं
लग
रहा
है।
मुझे
सिर्फ
उसके
लिए
बुरा
लग
रहा
है
क्योंकि
वह
बहुत
ही
ज्यादा
प्यारी
है।
उन्हें
पूरी
तरह
गलत
समझा
गया
और
मीडिया
में
भी
गलत
तरीके
से
उनका
पक्ष
रखा
गया
है।”

ऋतिक
के
प्यार
में
दीवानी
हुईं
थी
करीना

वहीं
अगर
हम
करीना
कपूर
की
बात
करें
तो
आपको
बता
दें
कि
उन्होंने
साल
2001
में
आई
फिल्म
‘यादें’
और
2003
में
आई
फिल्म
‘मैं
प्रेम
की
दीवानी
हूं’
में
ऋतिक
रोशन
के
साथ
में
काम
किया
था।
हालांकि
बताया
जाता
है
कि
करीना
कपूर
इन
दिनों
एक्टर
के
प्यार
में
दीवानी
हो
गई
थी
और
एक
वक्त
फिर
ऐसा
भी
आया
कि
बेबो
के
परिवार
वालों
को
उन्हें
चेतावनी
देनी
पड़ी।
हालांकि
इसके
बाद
दोनों
ने
एक
दूसरे
से
दूरी
बना
ली।

करीना
कपूर
ने
ऋतिक
संग
अफेयर
पर
तोड़ी
चुप्पी

लेकिन
एक
बार
फिल्मफेयर
के
साथ
इंटरव्यू
के
दौरान
करीना
कपूर
से
ऋतिक
रोशन
के
साथ
अफेयर
की
खबरों
को
लेकर
बात
की
गई
तो
उन्होंने
जवाब
में
कहा
कि
“मैं
ना
तो
शादीशुदा
मर्दों
के
पीछे
जाती
हूं
और
ना
ही
उनके
साथ
में
कोई
अफेयर
रखना
चाहती
हूं।
शादीशुदा
पुरुष
शायद
मेरे
करियर
के
लिए
काफी
हानिकारक
हो
सकते
हैं।
आप
जाकर
निर्माताओं
और
निर्देशकों
के
साथ
साथ
वितरकों
से
पूछिए
कि
वह
लोग
मुझे
और
ऋतिक
को
साथ
में
कास्ट
क्यों
करना
चाहते
हैं।
साफ
तौर
पर
जाहिर
है
कि
हम
दोनों
की
जोड़ी
ऑनस्क्रीन
दर्शकों
को
पसंद
आती
है।”

  • जावेद
    अख्तर
    ने
    कोर्ट
    में
    किया
    खुलासा,
    क्या
    हुआ
    था
    उस
    रात
    जब
    उन्होंने
    कंगना
    रनौत
    को
    अपने
    घर
    बुलाया
    था
  • एक
    फ्रेम
    में
    आमिर
    खान,
    ऋतिक
    रोशन
    और
    अल्लू
    अर्जुन-
    वायरल
    हो
    रही
    है
    धमाकेदार
    तस्वीर!
  • 11
    साल
    में
    पूरी
    तरह
    बदला
    अग्निपथ
    की
    शिक्षा,
    ऋतिक
    रोशन
    की
    बहन
    ने
    रेड
    ड्रेस
    पहन
    बाथटब
    में
    लगाई
    आग
  • Fighter-
    पठान
    से
    तगड़े
    एक्शन
    की
    प्लानिंग
    कर
    रहे
    हैं
    सिद्धार्थ
    आनंद,
    स्टंट
    डायरेक्टर
    का
    खुलासा!
  • IIFA
    2023:
    ऋतिक
    रोशन
    ने
    ‘विक्रम
    वेधा’
    के
    लिए
    जीता
    बेस्ट
    एक्टर
    अवॉर्ड!
  • Fighter-
    ऋतिक
    रोशन
    तोड़ेंगे
    सभी
    बॉक्स
    ऑफिस
    रिकॉर्ड्स?
    रियल
    एयरफोर्स
    कैडेट्स
    हुए
    टीम
    में
    शामिल!
  • ऋतिक
    रोशन
    ने
    हेमा
    मालिनी,
    श्रीदेवी
    से
    लेकर
    सलमान,
    अनिल
    कपूर
    के
    साथ
    किया
    है
    काम,
    क्या
    आपने
    देखी
    हैं
    ये
    फिल्में!
  • Conflict
    2
    में
    साथ
    दिखेंगे
    ऋतिक
    रोशन
    और
    जूनियर
    एनटीआर,
    खुद
    एक्टर्स
    ने
    कर
    डाला
    कंफर्म!
  • Conflict
    2-
    साउथ
    का
    हीरो,
    बॉलीवुड
    में
    बनेगा
    विलेन?
    ऋतिक
    रोशन
    के
    साथ
    जोरदार
    भिड़ंत
    की
    तैयारी!
  • सबा
    आजाद
    के
    साथ
    मूव
    कर
    रहे
    हैं
    ऋतिक
    रोशन?
    जब
    सुपरस्टार
    ने
    खुद
    तोड़ी
    थी
    चुप्पी
  • Hrithik
    Roshan
    ने
    जमकर
    की
    Priyanka
    Chopra
    की
    तारीफ,
    बोले-
    ‘इस
    बार
    तो
    मार
    ही
    डाला’
  • Vikram
    Vedha
    की
    ओटीटी
    रिलीज
    के
    बाद
    फिर
    हुई
    ऋतिक
    रोशन
    की
    चर्चा,
    लोग
    कर
    रहे
    हैं
    तारीफ!

English abstract

Hrithik Roshan put an end to the rumours of dating with Kareena Kapoor, he said that It’s so sick.

Story first revealed: Wednesday, June 21, 2023, 15:59 [IST]

RELATED ARTICLES

Most Popular