spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeEntertainmentHollywood star Charlie chaplin daughter died at the age of 7 Charlie...

Hollywood star Charlie chaplin daughter died at the age of 7 Charlie Chaplin at 53 married to 18 years actress



Features oi-Filmibeat Desk |

Published: Wednesday, July 26, 2023, 15:28 [IST]

विश्व
सिनेमा
में
अपनी
भूमिका
से
हर
किसी
को
इंप्रेस
करने
वाले
एक्टर
और
कॉमेडियन
चार्ली
चैपलिन
ने
चार
शादियां
रचाई.
इतना
ही
नहीं
आपको
बता
दें
कि
उनकी
चौथी
पत्नी
यानि
कि
ऊना
ओ’नील
खुद
एक
हॉलीवुड
एक्ट्रेस
और
राइटर
भी
है.
चार्ली
चैपलिन
और
उनकी
मुलाकात
एक
फिल्म
के
सिलसिले
में
हुई.
हालांकि
वह
फिल्म
कभी
बन
नहीं
पाई.
लेकिन
बाद
में
दोनों
कान
जून
1943
में
रोमांटिक
रिश्ता
शुरू
हो
गया.
एक्ट्रेस
महज़
18
साल
की
थी
और
चार्ली
चैपलिन
53
साल
के
थे.
दोनों
की
उम्र
में
तकरीबन
35
साल
का
फासला
था.
यहां
तक
कि
आपको
बता
दें
कि
ऊना
ओ’नील
के
पिता
से
चार्ली
चैप्लिन
सिर्फ
6
महीने
ही
बड़े
थे.
एक्ट्रेस
के
पिता
इस
रिश्ते
से
नाखुश
थे
और
इसी
वजह
से
उन्होंने
अपनी
बेटी
से
रिश्ता
तोड़
दिया.
यूजीन
ओ’नील
अमेरिका
के
एक
मशहूर
नाटककार
थे
और
उन्हें
1936
में
साहित्य
का
नोबेल
पुरस्कार
भी
मिल
चुका
है.
चार्ली
चैपलिन
की
बेटी
का
74
साल
की
उम्र
में
हुआ
निधन
चार्ली
चैपलिन
में
यह
चौथी
शादी
की
थी.
लेकिन
इसके
बाद
भी
उनकी
यह
शादी
सबसे
मजबूत
शादी
मानी
गई.
ऊना
ओ’नील
ने
भी
चार्ली
का
खूब
साथ
दिया.
शादी
के
बाद
एक्ट्रेस
ने
अपना
करियर
ही
छोड़
दिया
और
चार्ली
के
साथ
मिलकर
8
बच्चे
किए.
पिछली
3
शादियों
से
चार्ली
के
पूरे
11
बच्चे
थे.
लेकिन
आपको
बता
दें
कि
हाल
ही
में
चार्ली
के
8
बच्चों
में
से
उनकी
एक
बेटी
और
मशहूर
अभिनेत्री
जोसेफिन
चैपलिन
का
74
साल
की
उम्र
में
निधन
हो
गया.
बता
दें
कि
पिछले
हफ्ते
की
अमेरिका
में
उनके
परिवार
की
तरफ
से
आधिकारिक
तौर
पर
बयान
सामने
आया.
बताया
गया
कि
13
जुलाई
को
पेरिस
में
उनका
निधन
हो
गया
था.
जोसेफिन
चैपलिन
रहीं
फेमस
एक्ट्रेस
जोसेफिन
चैपलिन,
चार्ली
की
8
संतानों
में
से
तीसरे
नंबर
की
बेटी
थी.
उनका
जन्म
28
मार्च
1949
में
सांता
मोनिका,
कैलिफोर्निया
में
हुआ.
बता
दें
कि
उन्होंने
अपने
फिल्मी
करियर
की
शुरूआत
बेहद
ही
कम
उम्र
में
अपने
पिता
की
1952
की
फिल्म
लाइमलाइट
से
की
थी.
जोसेफिन
चैपलिन
के
तीन
बेटे
हैं.
इतना
ही
नहीं
उनके
बाकी
के
भाई-बहन
भी
अभी
जीवित
है.
एक्ट्रेस
में
कई
सारी
फिल्मों
में
काम
किया.
साथ
ही
आपको
बता
दें
कि
1972
के
सबसे
चर्चित
फ़िल्म
निर्देशक
पियर
पाओलो
पासोलिनी
की

कैंटरबरी
टेल्स
और
रिचर्ड
बाल्डुची
की
लोडेर
डेस
फाउव्स
में
उनके
काम
की
खूब
प्रशंसा
हुई.
यहां
तक
कि
उन्होंने
कई
सारे
अमेरिकी
टीवी
सीरियल्स
में
भी
काम
किया.
रहें फिल्म इंडस्ट्री की हर खबर से अपडेट और पाएं मूवी रिव्यूज

Allow Notifications
You have already subscribed English summary
Hollywood star Charlie chaplin daughter died at the age of 7 Charlie Chaplin at 53 married to 18 years actress.
Story first published: Wednesday, July 26, 2023, 15:28 [IST]

RELATED ARTICLES

Most Popular