Hindenburg Research Report: भारतीय कारोबारी अडानी ग्रुप के खिलाफ सनसनीखेज रिपोर्ट लाकर सुर्खियां बटोरने वाली फर्म हिंडनबर्ग फिर से एक बार चर्चा में है. अमेरिकी शॉर्ट सेलर फर्म हिंडनबर्ग रिसर्च ने भारत में नया खुलासा करने का ऐलान किया है. हिंडनबर्ग रिसर्च ने सुबह-सुबह अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए बड़ा ऐलान किया. जिसके बाद से ही सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स की बाढ़ सी आ गई है.
हिंडनबर्ग रिसर्च ने भारत से जुड़े एक और महत्वपूर्ण खुलासे को लेकर संकेत दिया है. जहां शनिवार (10 अगस्त) को हिंडनबर्ग रिसर्च ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए लिखा, “भारत में जल्द ही कुछ बड़ा होने वाला है.” इसके बाद से ही सोशल मीडिया में यूजर्स के पोस्ट तेजी से वायरल हो रहे हैं.
हिंडनबर्ग रिपोर्ट से घबराने की जरूरत नहीं
इस बीच सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर दिलीप मंडल नाम के यूजर ने हिंडनबर्ग रिसर्च की पोस्ट को रीपोस्ट करते हुए लिखा कि हिंडनबर्ग एक बार फिर भारतीय बाजार और अर्थव्यवस्था को कम आंक रहा है, लेकिन वह इस तथ्य को ध्यान में नहीं रख रहा है कि जनवरी 2023 में अपनी आखिरी रिपोर्ट के बाद से, हमारे बाजार न केवल ठीक हो गए हैं, बल्कि सेंसेक्स में 20,000 अंकों की तेजी आई है. इसलिए उन्होंने लोगों को सलाह दी है कि घबराने की जरूरत नहीं है.
Something big soon India
— Hindenburg Research (@HindenburgRes) August 10, 2024
यूजर्स ने हिंडनबर्ग रिसर्च की लगाई क्लास
सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर मनीष शर्मा नाम के यूजर ने पूछा कि क्या हिंडनबर्ग रिसर्च आपकी कोई विश्वसनीयता है? बेचारे पश्चिमी ईर्ष्यालु लोग. जबकि, दूसरे यूजर स्वप्निल कोम्मावार का कहना है कि भारतीय बाजार विश्व बाजारों से बेहतर प्रदर्शन करेंगे.
हिंडनबर्ग रिपोर्ट से अदानी ग्रुप को हुआ था भारी नुकसान
बीते साल 24 जनवरी 2023 को हिंडनबर्ग रिसर्च ने अदाणी एंटरप्राइजेज की प्लान्ड शेयर सेल से ठीक पहले अदाणी ग्रुप की आलोचना करते हुए एक रिपोर्ट जारी की थी. इस रिपोर्ट के चलते अदाणी ग्रुप की मार्केट वैल्यू में $86 अरब की गिरावट दर्ज हुई थी. इसके विदेशी लिस्टेड बॉन्ड की महत्वपूर्ण बिक्री हुई.
ये भी पढ़ें: पत्नी या माता-पिता…शहीद जवान की पेंशन पर किसका अधिकार? संसद में सरकार ने किया साफ