Himanta Biswa Sarma On Congress: कांग्रेस पार्टी की ओर से मणिपुर के मुद्दे पर केंद्र सरकार को घेरे जाने पर असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने पलटवार किया है. कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने मंगलवार (8 अगस्त) को लोकसभा में केंद्र के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा की शुरुआत करते हुए मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा था.
कुछ घंटे बाद मंगलवार को ही असम के मुख्यमंत्री हिमंत सरमा ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि जब अविश्वास प्रस्ताव पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बोलेंगे तब उनका ज्ञान देखना.
VIDEO | “The PM has visited northeast 60 occasions. He is aware of every thing, he’s guiding every thing. We all know that he’s in command. You could see the knowledge of PM when he’ll reply on the no-confidence movement,” says Assam CM @himantabiswa. pic.twitter.com/5Ja9ea6JS7
— Press Belief of India (@PTI_News) August 8, 2023
सीएम सरमा ने यहां तक कहा कि स्वतंत्रता के समय से उनके क्षेत्र में कई विवादों का हल इसलिए हो सका क्योंकि शुरुआती वर्षों में कांग्रेस पार्टी की ओर से गलत नीतियों को अपनाया गया.