spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeIndiaHappy Republic Day 2024 Delhi Police Traffic Advisory Delhi Metro DTC Bus...

Happy Republic Day 2024 Delhi Police Traffic Advisory Delhi Metro DTC Bus Personal Vehicle


Republic Day 2024 Delhi Traffic Advisory: दिल्ली में 75वें गणतंत्र दिवस की तैयारी पूरी कर ली गई है. सुरक्षा को देखते हुए पूरी दिल्ली में चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जा रही है. इस बीच यातायात को लेकर एडवाइजरी जारी की गई है.

न्यूज एजेंसी पीटीआई की मुताबिक, दिल्ली पुलिस की एडवाइजरी के अनुसार गणतंत्र दिवस की परेड 26 जनवरी की सुबह 10:30 बजे विजय चौक से शुरू होगी और लाल किला मैदान की ओर बढ़ेगी. परेड विजय चौक, कर्तव्य पथ, सी-हेक्सागन, सुभाष चंद्र बोस चौराहे, तिलक मार्ग, बहादुर शाह जफर मार्ग, नेताजी सुभाष मार्ग और लाल किले से होकर गुजरेगी.

इन रास्तों के लिए करें वैकल्पिक मार्ग का इस्तेमाल

कर्तव्य पथ पर किसी भी यातायात की अनुमति नहीं दी जाएगी. एडवाइजरी के अनुसार गुरुवार (25 दिसंबर) सुबह 10:30 बजे से ही तिलक मार्ग, बहादुर शाह जफर मार्ग और नेताजी सुभाष मार्ग पर यातायात की अनुमति नहीं होगी.

इस एडवाइजरी में वैकल्पिक रास्ते का सुझाव दिया गया है. दक्षिण दिल्ली से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन की ओर जाने वाले यात्री धौला कुआं, वंदे मातरम मार्ग, पंचकुइयां रोड, कनॉट प्लेस आउटर सर्कल, चेम्सफोर्ड रोड से पहाड़गंज की ओर जा सकते हैं.

दिल्ली रेलवे स्टेशन कैसे जाएं?

अजमेरी गेट साइड से जाने के लिए मिंटो रोड और भवभूति रोड से गुजर सकते हैं. गाजियाबाद से अंतरराज्यीय बसों को शिवाजी स्टेडियम के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग-24, रिंग रोड लेना होगा और भैरों रोड पर सफर समाप्त होगा. राष्ट्रीय राजमार्ग-24 से आने वाली बसें रोड नंबर 56 पर दाहिनी ओर मुड़ेंगी और आईएसबीटी-आनंद विहार पर यात्रा समाप्त होंगी. दक्षिण दिल्ली से पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन की ओर जाने के लिए रिंग रोड, आश्रम चौक, सरायकाले खां, राजघाट, यमुना बाजार, एसपी मुखर्जी मार्ग, छत्ता रेल और कौरिया पुल से गुजरने के लिए कहा गया है.

मेट्रो सेवा कितने बजे से होगी शुरू?

डीएमआरसी के अधिकारियों ने बताया कि 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस परेड के लिए कर्तव्य पथ तक पहुचंने को लेकर दिल्ली मेट्रो अपनी सभी लाइनों पर सुबह 4 बजे से ही सेवाएं शुरू कर देगी. ये सेवाएं सुबह 6 बजे तक हर 30 मिनट के अंतराल पर उपलब्ध होंगी. वहीं 26 जनवरी को बाकी पूरे दिन नियमित टाइम टेबल के हिसाब से मेट्रो ट्रेनें आएंगी.

परेड देखने जाना है तो कौन से मेट्रो स्टेशन पर उतरें?

डीएमआरसी की ओर से जारी बयान में कहा गया कि ऐसे लोग जिनके पास गणतंत्र दिवस समारोह में भाग लेने का ई-निमंत्रण कार्ड है, उन्हें स्टेशनों पर पहचान पत्र जारी किए जाएंगे, जो केवल कर्तव्य पथ तक पहुंचने के लिए केंद्रीय सचिवालय और उद्योग भवन स्टेशनों से बाहर निकलने के लिए मान्य होंगे.

अधिकारियों ने आगे कहा कि जिन यात्रियों के निमंत्रण कार्ड बाड़े 1 से 9 और वी1 और वी2 के लिए चिह्नित हैं, उन्हें उद्योग भवन में उतरना चाहिए. बाड़े 10 से 24 और वीएन के लिए चिह्नित निमंत्रण कार्ड वाले यात्रियों को केंद्रीय सचिवालय में उतरने की सलाह दी गई है.

ये भी पढ़ें: रिपब्लिक डे परेड के लिए कौन हैं चीफ गेस्ट, शेड्यूल से लेकर सुरक्षा के इंतजाम तक, जानें सब

RELATED ARTICLES

Most Popular