spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeIndiaHappy Independence Day 2023 Lashkar E Taiba Jaish E Mohammed Pak Terror...

Happy Independence Day 2023 Lashkar E Taiba Jaish E Mohammed Pak Terror Outfits Planning To Attack Security Forces And Public Places


India Independence Day 2023: पाकिस्तानी आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद स्वतंत्रता दिवस पर देश में हमले की साजिश रच रहे हैं. सैन्य अड्डों और रेलवे स्टेशन जैसे सार्वजनिक स्थलों को वह निशाना बना सकते हैं. सुरक्षा एजेंसियों का कहना है कि दिल्ली आतंकियों का पहला लक्ष्य है इसलिए शहर में सुरक्षा और ज्यादा बढ़ा दी गई है. सूत्रों के मुताबिक, विभिन्न खुफिया इनपुट से मिली इस जानकारी के बाद सुरक्षा व्यवस्था और तगड़ी कर दी गई है और सुरक्षा बलों को हाई अलर्ट पर रखा गया है. 

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, खुफिया एजेंसियों को ऐसे इनपुट मिले हैं कि आतंकी संगठन 77वें स्वतंत्रता दिवस पर देश में हमला कर सकते हैं. उनका पहला टारगेट सार्वजनिक स्थल और सैन्य अड्डे होंगे.

खुफिया एजेंसियों को फरवरी में भी मिले थे इनपुट
फरवरी में खुफिया एजेंसियों को दिल्ली और उसके आस-पास के संवेदनशील इलाकों में हमले का इनपुट मिला था. वहीं, मई में एक और रिपोर्ट में लश्कर के सहयोगी संगठन ने अपने लोगों को दिल्ली की प्रमुख सड़कों, रेलवे स्टेशन और दिल्ली पुलिस के कार्यालयों और नेशनल इनवेस्टिगेशन एजेंसी के हेडक्वार्टर रेकी करने को कहा था. खुफिया एजेंसियों के मुताबिक, मई, 2023 को जारी वीडियो में पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के एक्टिविस्ट ने दावा किया था कि जैश भारत के शहरों में हमले की प्लानिंग कर रहा है.

स्वतंत्रता दिवस से पहले आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़
इस बीच रविवार को पंजाब पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर उनके पास से तीन पिस्तौल जब्त कर एक आतंकी मॉड्यू का भंडाफोड़ किया है. पंजाब के पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने बताया कि जिन लोगों को गिरफ्तार किया गया है वे चेक गणराज्य में रह रहे गुरदेव सिंह नाम के व्यक्ति के साथी हैं. गुरदेव कनाडा में रह रहे आतंकवादी लखबीर सिंह का करीबी है.

उन्होंने एक ट्वीट में कहा, ‘पंजाब पुलिस ने खुफिया शाखा और तरणतारण पुलिस के साथ संयुक्त अभियान चलाकर एक आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है तथा चेक गणराज्य में रह रहे गुरदेव सिंह के साथियों को गिरफ्तार किया है. गुरदेव कनाडा में रह रहे लखबीर सिंह और सतबीर सिंह का करीबी है. सरहाली थाने पर आरपीजी हमले तथा पंजाब में लक्षित हत्याओं की साजिश रचने में लखबीर सिह और सतबीर सिंह का हाथ है.’ पुलिस महानिदेशक ने कहा, ‘प्राथमिक जांच के दौरान आरोपियों ने पंजाब में शांति व सद्भाव बिगाड़ने की एक साजिश का खुलासा किया. उनके पास से तीन पिस्तौल और नकदी जब्त की गई.’

यह भी पढ़ें:
आजादी की लड़ाई: केमेस्ट्री की वो छात्रा जिसने क्रांतिकारियों को सिखाया था डायनामाइट बनाना, 1930 का साल जो बना टर्निंग प्वाइंट

 

RELATED ARTICLES

Most Popular