spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeIndiaHappy Independence Day 2023 Freedom Movement Slogans Of Patriotism For 15 August

Happy Independence Day 2023 Freedom Movement Slogans Of Patriotism For 15 August



(*15*)

Independence Day 2023: भारत इस साल अपनी आजादी की 76वीं वर्षगांठ मना रहे है. देशभर में इस दिन को बड़े उत्सव और धूमधाम से मनाया जाता है. 15 अगस्त के दिन स्कूल, कॉलेज, ऑफिस सभी जगह कई तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है. प्रधानमंत्री 15 अगस्त के दिन लाल किले की प्राचीर से तिरंगा फहराएंगे और राष्ट्र को संबोधित करेंगे.

अंग्रेजों ने भारत पर 200 साल तक शासन किया. इस दौरान कई वीर सपूतों और वीरांगनाओं ने अपनी जान की बाजी लगाकर देश को आजाद करवाया. 15 अगस्त 1947 को वीर सपूतों ने ब्रिटिश शासकों को घुटनों पर ला दिया था और देश को आजाद करा लिया. स्वतंत्रता सेनानियों ने देशवासियों को आजादी के लिए प्रेरित करने के लिए नारे दिए, जो हमेशा के लिए अमर हो गए है. आइए आज हम आपको बताएंगे कुछ नारे जिन्हें आप अपने भाषण के दौरान इस्तेमाल कर सकते हैं.

  • बंकिमचंद्र चटर्जी का दिया हुआ नारा- वंदे मातरम्
  • पंडित मदनमोहन मालवीय का दिया हुआ स्लोगन- सत्यमेव जयते
  • ‘इंकलाब जिंदाबाद’ भगत सिंह का यह नारा आज भी युवाओं की पहली पसंद है
  • नेताजी सुभाष चंद्र बोस का नारा- तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा
  • ‘जय हिंद’ नेताजी सुभाष चंद्र बोस का यह नारा आज भी हर भारतीय की जुबां पर रहता है
  • ‘आराम हराम है’ जवाहरलाल नेहरू
  • ‘स्वराज मेरा जन्मसिद्ध अधिकार है और में इसे लेकर रहूंगा’ बाल गंगाधर तिलक ने दिया था यह नारा
  • ‘सारे जहां से अच्छा हिन्दोस्तां हमारा’ अल्लामा इकबाल का यह नारा भी काफी पसंद किया जाता है
  • ‘सरफरोशी की तमन्ना, अब हमारे दिल में है, देखना है ज़ोर कितना बाजु-ए-कातिल में है’ यह नारा रामप्रसाद बिस्मिल ने दिया था. यह नारा जोश और जुनून से भर देता है.
  • ‘आजाद ही रहे हैं, आजाद ही रहेंगे’ चंद्रशेखर आजाद का यह नारा अमर है
  • ‘विजयी विश्व तिरंगा प्यारा, झंडा ऊंचा रहे हमारा’- श्यामलाल गुप्ता

    ये भी पढ़ेंः Dastan-E-Azadi: अंग्रेज जा रहे थे और दिल्ली में 10 लाख लोगों का जनसैलाब उमड़ पड़ा

 

RELATED ARTICLES

Most Popular