Diwali Celebration 2023: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस नेता राहुल गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ-साथ अन्य राजनेताओं ने रविवार (12 नवंबर) को लोगों को दिवाली की शुभकामनाएं दीं और कामना की कि ये त्योहार सभी के जीवन में खुशी, समृद्धि और स्वास्थ्य लेकर आए.
पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लोगों को शुभकामनाएं देते हुए लिखा, “सभी को दिवाली की शुभकामनाएं! यह विशेष त्योहार खुशी, समृद्धि और स्वस्थ जीवन लेकर आए.” इसके अलावा कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने लिखा, “झूठ, अन्याय और नफरत का अंधेरा मिट जाए. हमारा भारत सत्य, न्याय और प्रेम से प्रकाशित हो.”
देश के अपने सभी परिवारजनों को दीपावली की ढेरों शुभकामनाएं।
Wishing everybody a Happy Diwali! Might this particular competition carry pleasure, prosperity and great well being to everybody’s lives.
— Narendra Modi (@narendramodi) November 12, 2023
सभी को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं।
झूठ, अन्याय और नफ़रत का अंधेरा मिटे,
सत्य, न्याय और मोहब्बत से रौशन हो हमारा भारत। pic.twitter.com/XfgilUe1CQ
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) November 12, 2023
मल्लिकार्जुन खरगे और योगी आदित्यनाथ ने भी दी शुभकामनाएं
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं की ओर से दिवाली की शुभकामनाएं देते हुए कहा, “मेरी और कांग्रेस पार्टी के सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं की ओर से आपको दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं. रोशनी का यह अनोखा त्योहार आपके जीवन में सुख, शांति, समृद्धि और खुशहाली लाए.”
उन्होंने आगे कहा, “हमारी एकमात्र इच्छा है कि समाज में प्रेम, भाईचारा, सद्भाव और सौहार्द बना रहे. हम सभी अन्याय, अज्ञानता और भेदभाव के खिलाफ लड़ते रहें और खुशहाल आशाओं का दीपक जलता रहे.”
मेरे और कांग्रेस पार्टी के सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं की ओर से आपको दिवाली की बहुत-बहुत शुभकामनाएँ।
ये रोशनी का अनुपम उत्सव आपके जीवन में सुख, शान्ति, ख़ुशहाली और समृद्धि लेकर आएँ।
समाज में प्रेम, भाईचारा, सौहार्द व सद्भाव रहे, हम सभी अन्याय, अज्ञानता और भेदभाव के प्रति लड़ते… pic.twitter.com/XTWn5Jv7RS
— Mallikarjun Kharge (@kharge) November 12, 2023
वहीं, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी रोशनी के इस त्योहार पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दीं और कहा, “भगवान श्री राम और माता जानकी के आशीर्वाद से, यह पवित्र त्योहार आप सभी के जीवन को सुख, समृद्धि, सौभाग्य और स्वास्थ्य की श्वेत रोशनी से रोशन करे।” जय श्री राम!”
असत्य पर सत्य, अत्याचार पर सदाचार, अंधकार पर प्रकाश की विजय के महापर्व दीपावली की प्रदेश वासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं!
प्रभु श्री राम व माता जानकी की कृपा से यह पावन पर्व आप सभी के जीवन को सुख, समृद्धि, सौभाग्य एवं आरोग्यता के धवल प्रकाश से दीप्त करे।
जय श्री राम! pic.twitter.com/7mAePgF6Yy
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) November 12, 2023
ये भी पढ़ें: Happy Diwali 2023: 5 हजार साल पहले पाकिस्तान में इस जगह पर जला था दुनिया का पहला दीया, जानें कब से हुई आतिशबाजी की शुरुआत

Rajneesh Singh is a journalist at Asian News, specializing in entertainment, culture, international affairs, and financial technology. With a keen eye for the latest trends and developments, he delivers fresh, insightful perspectives to his audience. Rajneesh’s passion for storytelling and thorough reporting has established him as a trusted voice in the industry.