Congress Dharam Choupal: मध्य प्रदेश में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में इस बार कांग्रेस सॉफ्ट नहीं बल्कि हार्ड हिंदुत्व का सहारा ले रही है. कांग्रेस भोपाल में धर्म चौपाल और हनुमान चालीसा का पाठ कर रही है. इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने छिन्दवाड़ा में बाबा बागेश्वर की कथा भी करवाई थी.
आमतौर पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) को ही मठ मंदिरों में हनुमान चालीसा का पाठ करते हुए देखा जाता है. हालांकि, इस बार कांग्रेस यह सब करते दिख रही है. जानकारी के मुताबिक भोपाल के जवाहर चौक स्थित हनुमान मंदिर में कमलनाथ के फोटो के साथ हनुमान चालीसा पढ़ा गया. बता दें कि कांग्रेस धर्म चौपाल के सहारे ग्रामीण क्षेत्रों पर फोकस कर रही है. यह चौपाल पूरे प्रदेश में होगी. इस दौरान पार्टी गांवों और कस्बों में हनुमान चालीसा का पाठ करेगी.
‘कांग्रेस चुनावी हिंदू’
वहीं बीजेपी ने धर्म चौपाल को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा और उन्हें चुनावी हिंदू बताया. मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने इस बारे में कहा, ‘ यह (कांग्रेस) चुनावी हिंदू है. अब जबकि चुनाव करीब आ रहे हैं तो कांग्रेस के नेताओं को हिंदू याद आ रहे है.’ उन्होंने कहा कि कांग्रेस हिंदुओं का अपमान करती है और जनता यह सब समझती है.
कमलनाथ ने भारत को बताया हिंदू राष्ट्र
बता दें कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ ने बीते मंगलवार (8 अगस्त) को कहा था कि भारत एक हिंदू राष्ट्र है. यहां 82 प्रतिशत हिंदू रहते हैं. देश में दुनिया की सबसे बड़ी हिंदू आबाद रहती है. यह कोई बहस का मुद्दा नहीं है. यह कोई बताने वाली बात नहीं है. इसके अलावा कांग्रेस ने कमलनाथ के गृह क्षेत्र छिंदवाड़ा में बागेश्वर धाम सरकार के नाम से लोकप्रिय शास्त्री का आध्यात्मिक प्रवचन भी आयोजित किया था.
यह भी पढ़ें- प्रणब मुखर्जी के ‘चुनावी मैनेजर’ अधीर रंजन चौधरी कैसे बने सोनिया-राहुल गांधी के खास?