Shaktisinh Gohil On Canada Delhi Flight Delay: गुजरात कांग्रेस अध्यक्ष शक्तिसिंह गोहिल ने सोमवार (23 अक्टूबर) को अपने आधिकारिक X हैंडल से एक पोस्ट के माध्यम से विदेश मंत्री एस जयशंकर और नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से कनाडा से दिल्ली आने वाली फ्लाइट की देरी का जिक्र करते हुए एक अपील की.
गुजरात कांग्रेस प्रमुख शक्तिसिंह गोहिल ने क्या कहा?
शक्तिसिंह गोहिल ने पोस्ट किया, ”एयर कनाडा की फ्लाइट AC 42 कल टोरंटो से दिल्ली आने वाली थी, वह किसी वजह से दूसरे मार्ग पर परिवर्तन कर दी गई है और अभी तक दिल्ली नहीं पहुंची है. काफी गुजराती यात्री इस हवाई जहाज में हैं, विदेश मंत्री एस जयशंकर जी और नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया जी से अनुरोध है कि उचित कदम उठाएं और जल्द यात्री हमारे देश में पहुंचें, उसकी व्यवस्था करें.”
एयर कनेडा की फ़्लाइट AC 42 कल टोरोंटो से दिल्ली आने वाली थी वह किसी वजह से दूसरे मार्ग पर परिवर्तन कर दी गई है और अभी तक दिल्ली नहीं पहुँची है । काफ़ी गुजराती यात्री इस हवाई जहाज़ में है । विदेश मंत्री जी @DrSJaishankar और नागरिक उड्डयन मंत्री जी @JM_Scindia से अनुरोध है कि… pic.twitter.com/FFsxPxygN4
— Shaktisinh Gohil MP (@shaktisinhgohil) October 23, 2023