G20 Summit India: जापानी प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा की पत्नी योको किशिदा सहित जी20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने आए कम से कम 15 नेताओं की पत्नियों ने शनिवार (9 सितंबर) को 1,200 एकड़ के पूसा- इंडियन एग्रीकल्चर रिसर्च इंस्टिट्यूट (IARI) कैंपस का दौरा किया, जहां भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर की पत्नी क्योको जयशंकर ने उनका स्वागत किया.
यह भारत की हरित क्रांति का केंद्र है. इस दौरान उन्होंने भारतीय कृषि की प्रगति देखी. IARI कैंपस का दौरा करने वाली महिलाओं में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक की पत्नी अक्षता मूर्ति, विश्व बैंक के अध्यक्ष अजय बंगा की पत्नी रितु बंगा और जी20 के कई नेताओं की फर्स्ट लेडी शामिल थीं.
लहरी बाई से की मुलाकात
एक घंटे की यात्रा के दौरान उन्होंने मध्य प्रदेश की आदिवासी किसान लहरी बाई से मुलाकात की, जिन्होंने अपने खेत में बाजरा के संरक्षण में महत्वपूर्ण योगदान दिया है. उन्होंने IARI में G20 नेताओं के पत्नियों के साथ मोटे अनाज की खेती के बारे में अपना अनुभव और ज्ञान साझा किया.
भारतीय व्यंजन परोसे गए
इतना ही नहीं विदेशी मेहमानों ने आईएआरआई में ‘लाइव मिलेट्स कुकिंग काउंटर’ का भी दौरा किया, जहां सेलिब्रिटी शेफ कुणाल कपूर ने व्यंजन तैयार किए और कुछ बेहतरीन भारतीय व्यंजन परोसे.
On the Rangoli space, the G20 spouses witnessed 2 large ‘Millet Rangolis’. The primary depicted India’s agricultural traditions and ladies’s roles in the direction of the identical, whereas the second celebrated India’s dedication to meals safety.@g20org#IYM2023 #ShreeAnna #G20India2023 pic.twitter.com/Yoz1spUj3p
— Worldwide 12 months Of Millets 2023 (@IYM2023) September 9, 2023
भव्य ‘रंगोली’ बनाकर किया स्वागत
आईएआरआई की प्रदर्शनी में एक भव्य ‘रंगोली’ बनाकर उनका स्वागत किया गया. इसमें 18 देशों के क्यूरेटेड बाजरा और भारत में बढ़ते स्टार्टअप इको सिस्टम और फार्मर प्रोड्यूसर ओर्गनाइजेशन (FPOs) को दिखाया गया.
कृषि मंत्रालय ने दी जानकारी
प्रदर्शनी एरिया में एग्रीस्टार्टअप्स ने जमीनी स्तर की चुनौतियों से निपटने के लिए इनोवेटिव तकनीकी समाधानों का भी प्रदर्शन किया. कृषि मंत्रालय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के माध्यम से यह जानकारी दी. कृषि मंत्रालय ने कहा कि मंत्रालय ने आयोजित प्रदर्शनी में भारत की कृषि उत्कृष्टता को प्रदर्शित किया गया, जिसमें किसान और अत्याधुनिक एग्रीकल्चर टेक्नोलॉजी शामिल थी.
यह भी पढ़ें- G20 Summit 2023: जी-20 समिट में नई दिल्ली के घोषणापत्र को मिली मंजूरी, पीएम मोदी ने कहा थैंक्यू

Rajneesh Singh is a journalist at Asian News, specializing in entertainment, culture, international affairs, and financial technology. With a keen eye for the latest trends and developments, he delivers fresh, insightful perspectives to his audience. Rajneesh’s passion for storytelling and thorough reporting has established him as a trusted voice in the industry.