spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeIndiaG20 Summit In India African Union Permanent Membership Granted At G20

G20 Summit In India African Union Permanent Membership Granted At G20


G20 Summit in India: भारत में शनिवार (9 सितंबर 2023) को जी20 समिट के दो दिवसीय सत्र का उद्घाटन हो गया. पीएम मोदी ने इस समिट में हिस्सा लेने आए प्रतिनिधियों और राष्ट्राध्यक्षों का आयोजन स्थल भारत मंडपमम में स्वागत किया. उसके बाद उन्होंने उद्घाटन भाषण के साथ इस समिट का एजेंडा तय किया और अंत में उन्होंने दो बार हथौडे (गैवल) को मेज पर पटका जिसके साथ ही एक शख्स आया और पूरा हाल तालियों से गूंज उठा. 

मेज पर आए एक शख्स को पीएम मोदी ने उठकर गले से लगा लिया तो वहीं विदेश मंत्री एस जयंशकर ने उस व्यक्ति के लिए सभी नेताओं के बीच में पहली पंक्ति की खाली कुर्सी में बिठा दिया. उस कुर्सी के आगे एक झंडा भी रख दिया गया और इसी के साथ 90 के दशक के उत्तरार्द्ध में फॉर्म हुए इस वैश्विक समिट में इतिहास बन गया. इस कहानी को जरा यहीं रोकते हुए हम आपको पीएम के भाषण की शुरुआत और फिर इस कहानी की पूरी पृष्ठभूमि पर लेकर चलते हैं. 

जी21 का 21वां देश बना अफ्रीकी संघ
पीएम मोदी ने जिस शख्स को गले लगाया वह शख्स कोई और नहीं बल्कि 55 अफ्रीकी देशों के संघ का प्रतिनिधित्व करने वाले यानी अफ्रीकन यूनियन के प्रेसिडेंट का प्रतिनिधित्व करने वाले अजाली असौमानी थे. पीएम मोदी ने शनिवार (9 सितंबर 2023) को अफ्रीकी यूनियन को आधिकारिक रूप से जी20 का स्थायी सदस्य बनाए जाने की वकालत करते हुए उसका स्थाई सदस्य बनाने का प्रस्ताव पेश किया था. इस प्रस्ताव को सभी देशों ने एकमत से स्वीकार कर लिया. 

पीएम मोदी ने भी परंपरा के मुताबिक प्रेसिडेंट होने के नाते दो बार गैवेल पीटकर इसकी आधिकारिक पुष्टी की. उनके ऐसा करते ही पूरा हाल तालियों की गड़गड़हाट से गूंज उठा. इसके साथ ही विदेश मंत्री जयशंकर अजाली असौमानी के पास आए और उनको जी20 की गोल मेज पर स्थाई सदस्यों की पहली पंक्ति में बैठा दिया.

 

RELATED ARTICLES

Most Popular