Emmanuel Macron On G20 Summit: भारत की अध्यक्षता में नई दिल्ली में हुआ दो दिवसीय जी-20 शिखर सम्मेलन का रविवार (10 सितंबर) को समापन हो गया. इसमें हिस्सा लेने आए जी-20 समिट से इतर फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने पीएम मोदी के साथ द्विपक्षीय वार्ता. उन्होंने इसके बाद हिंदुस्तान और पीएम मोदी की तारीफ की.
इमैनुएल मैक्रों ने न्यूज एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए कहा, ” यहां बिताए अद्भुत समय के लिए पीएम मोदी और भारतीय लोगों का आभार. मैं पीएम मोदी और लोगों का बहुत-बहुत धन्यवाद.” उन्होंने आगे कहा कि जी20 शिखर सम्मेलन ने एकता का संदेश दिया.
इमैनुएल मैक्रों ने क्या कहा?
मैक्रों ने कहा कि जी20 ने देशों की संप्रभुता, क्षेत्रीय अखंडता के सिद्धांतों को बरकरार रखने की बात की. हम अंतरराष्ट्रीय संस्थानों में गहन सुधार का समर्थन करते हैं ताकि वे दुनिया की मौजूदा वास्तविकता को प्रतिबिंबित कर सकें.